top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

किराए की गाड़ी पर मजिस्ट्रेट का बोर्ड लगा कर घूम रहे हैं जिम्मेदार


भेलसर(अयोध्या)।जनपद में कुछ ऐसे जिम्मेदार अधिकारी हैं जो मात्र ₹110 टोल टैक्स के चक्कर में प्राइवेट वाहन में मजिस्ट्रेट का बोर्ड लगा कर के रोड पर भर्राटे भरते हैं। आपको बता दें कि रुदोली ब्लाक में तैनात खंड विकास अधिकारी अखिलेश कुमार गुप्ता जिस गाड़ी से ब्लॉक आते हैं उसका नंबर यूपी 42 बीडी 2053 है। जो परिवहन विभाग के अभिलेखों के अनुसार रीता यादव के नाम रजिस्टर्ड है सूत्र बताते हैं कि यह गाड़ी मासिक रेंट पर विभाग के द्वारा उपलब्ध कराई गई है मात्र टोल टैक्स न देना पड़े इसके लिए मजिस्ट्रेट का बोर्ड लगा कर अधिकारी खुलेआम घूम रहे हैं। जबकि परिवहन विभाग के मुताबिक किसी भी कार्यालय में अनुबंधित होने वाली गाड़ियों का नंबर टैक्सी होना अनिवार्य है ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि जब जिम्मेदार ही इस तरीके के कारनामे कर रहे हैं तो लोगों को कौन शिक्षा देगा यह सोचनीय विषय है मामले को लेकर खंड विकास अधिकारी अखिलेश गुप्ता से संपर्क करना चाहा लेकिन बात नहीं हो सकी।

3 views0 comments

Comments


bottom of page