top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

कांस्टेबल विश्वामित्र पांडे और मनीष गुप्ता ने दीया इंसानियत का परिचय


केपीपीएन संवाददाता उमर फारूक कुशीनगर


खड्डा/ कुशीनगर जनपद के खड्डा तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा पनियहवा में एक वृद्ध महिला रोड के किनारे रोते बिलखते परेशान दिखाई दी उसी रास्ते से गुजर रहे खड्डा एसडीएम का सुरक्षा कांस्टेबल विश्वामित्र पांडे और उनके दोस्त मनीष गुप्ता ने जब महिला को रोते हुए देखा तो अपने गाड़ी को रोक कर उस वृद्ध महिला से पूछा तो उस वृद्ध महिला ने बताया कि मैं सोगीबरवा से बस से आई हूं और मेरा बैग बस में ही छूट गया है जिसमें गहने और ₹8000 नगद है बस यहां से चली गई है यह बात सुनकर कांस्टेबल विश्वामित्र पांडे ने अपनी गाड़ी से बस का पीछा करते हुए बस तक पहुंच कर और बस को रोक कर उस महिला का बैग बस से निकालकर अपने साथ लेकर पुन: उस वृद्ध महिला के पास लाकर दे दिया वृद्ध महिला ने जैसे ही अपना बैग पाया उसका चेहरा खुशी से खिल उठा

22 views0 comments

Comentarios


bottom of page