केपीपीएन व्यूरो
टीकाराम शर्मा
सूरौठ - प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त सचिव राजीव शुक्ला
-प्रदेश सचिव बनने के बाद पहली बार अपने पैतृक गांव सूरौठ में आने पर शुक्ला का कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं सर्व समाज के लोगों ने जोशीले ढंग से किया स्वागत सम्मान
प्रदेश सचिव शुक्ला के साथ आए सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का भी कस्बे के लोगों ने भव्य स्वागत सम्मान किया कांग्रेस कमेटी के जिला सचिव पुरुषोत्तम बंसीवाल शूटिंग बॉलीबाल के जिला सचिव विश्राम मीणा कांग्रेस ब्लॉक उपाध्यक्ष जहीर खांन ने जानकारी देते हुए बताया कि
गंगापुर भरतपुर मेगा हाईवे धंधावली टोल प्लाजा पर पूर्व सरपंच प्रतिनिधि दलवीर चौधरी व सीपीयेड कांलेज पर स्वदेश शर्मा ने नवनियुक्त सचिव राजीव शुक्ला व कांग्रेस प्रत्याशी अनीता जाटव सहित सभी लोगों का माला का साफा पहनकर स्वागत सम्मान किया इसके बाद संपत कटकरिया निवास के पास सभी लोगों ने स्वागत किया
कस्बे में बस स्टैंड, अंबेडकर आश्रम, सब्जी मंडी, वाल्मीकि आश्रम, गांधी स्मारक चौराहा, मस्जिद चौराहे सहित कस्बे के प्रमुख मार्ग पर सर्व समाज के लोगों ने प्रदेश सचिव राजीव शुक्ला का अभिनंदन किया प्रदेश सचिव शुक्ला की कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने क्यारदा हनुमान मंदिर पर अगुवानी की इसके पश्चात हिंडौन में विभिन्न जगहों सहित बीएड कॉलेज ,जटनगलां, ढिंढोरा, धंधावली सूरौठ सहित दर्जनों जगहों पर स्वागत किया गया
जूलूस का समापन गौड़ मैरिज होम पहुंचकर किया गया इस मौके पर कार्यक्रम का मंच संचालन जहीर खान द्वारा किया गया प्रदेश सचिव राजीव शुक्ला व मोहर सिंह सैनी नें कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करना ही कांग्रेस पार्टी का प्रमुख लक्ष्य है
शुक्ला ने सर्व समाज के लोगों द्वारा दिये गये इस स्वागत सम्मान का आभार व्यक्त किया इस मौके पर चौबीसा ब्राह्मण के संरक्षक श्रीलाल कटारा सोमली, महिला कांग्रेस कमेटी कि प्रदेश सचिव गीता रानी, जिलाध्यक्ष शरदों गुर्जर, अवधेश शर्मा,ब्लॉक प्रवक्ता प्रमोद तिवारी
पंचायत समिति सदस्य बृजेश भारद्वाज ब्लांक सचिव दौलत मीणा सतीश नांगरिया, घनश्याम गोयल, ब्लॉक महासचिव सविता शर्मा, पार्षद पिंकी, सूरजभान ब्लॉक अध्यक्ष टोडाभीम, वेदप्रकाश शर्मा प्रभात विजयवर्गीय, संजय
विजयवर्गीय, हिंडौन केदार लवानिया रमेश पाराशर स्वदेश, नरेंद्र व चौबीसा ब्राह्मण के सदस्य ओमप्रकाश शुक्ला, ब्लॉक संगठन महामंत्री हरि सिंह मीणा पूर्व डीईसी मेंबर कमलेश महावर,
तैयब ख़ान कल्ला खान गोविंद शुक्ला राकेश शुक्ला रिंकू मीणा हनी शुक्ला, गिरधारी शुक्ला, जयसिंह मीणा ब्लॉक सचिव दौलत मीणा रामप्रताप पाराशर विपुल शुक्ला मिमी शर्मा बबलू तिवारी राजू शुक्ला,, जीएसएस अध्यक्ष प्रेमराज मीना ,आदि लोग इस मौके पर उपस्थित रहे।
Comments