केपीपीएन संवाददाता उमर फारूक कुशीनगर
कुशीनगर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी श्यामरती देवी की जीत के लिए आधी आबादी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। विधानसभा के ग्राम सबया, खड्डा, परसहवा, नकहनी, भरौता सहित नगर, चौराहों व गांवों में डोर टू डोर भ्रमण किया और कहा कि कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने नेतृत्व में पार्टी ने यूपी के कायाकल्प का संकल्प लिया। श्रीमती देवी ने कहा कि देश का सर्वोत्तम विकास किया है। भाजपा के नीतियों की पोल खुल गयी है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि विधायक बनी तो जनता के बीच रहकर सेवा करूंगी और कुशीनगर में शिक्षा, चिकित्सा और बुनियादी सुविधाओं को उपलब्ध कराने का प्रयास करूंगी। उन्होंने दुकानदारों, महिलाओं, युवाओं व लोगों से जीत व वोट का आशिर्बाद मांगा।
इस दौरान श्रीमती देवी के पति व वरिष्ठ अधिवक्ता जगदम्बा प्रसाद सिंह, पूर्व जिपंस आनंद सिंह उर्फ सुरेश सिंह, जितेंद्र पटेल, अशोक कुमार सिंह, हरिलाल यादव, अजय सिंह, संजय सिंह, किरण सिंह, रागिनी, अंजू, सुमन अनिता, रीता, सरोज, सुगंधि सहित भारी संख्या में महिलाएं शामिल रहीं।
Comments