top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

कसया सीएससी ने किया छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य का प्रशिक्षण


केपीपीएन संवाददाता उमर फारूक कुशीनगर


मरजादी देवी इंटर कॉलेज पकवा इनार डूमरी के प्रांगण में सरकार द्वारा चलाए जा रहे है किशोर स्वास्थ कार्यक्रम के तहत डॉ संजय कुमार के नेतृत्व में आर बी एस के टीम ने छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य का चेकअप किया। चेकअप के दौरान बच्चों के ब्लड ग्रुप हीमोग्लोबिन, वजन, लंबाई एवं अन्य बीमारियों के संबंध में जांच की गयी। इस दौरान टीम ने बच्चों को मास्क, सेंटाइजर,

सैनेटरी पैड बाटे गए। इस कार्यक्रम के दौरान बच्चों की एक भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमे बच्चो ने कोविड 19,टीकाकरण,पोषण एवं खाद्य पदार्थ जैसे विषयो पर भाषण देकर अपने विचार व्यक्त किए। प्रतियोगिता मे प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाले बच्चो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

डा संजय कुमार सिंह ने बच्चो को एनीमिया, किशोरी स्वास्थ्य सुरक्षा और तम्बाकू एव अन्य मादक पदार्थो के सेवन से होने वाले दुष्परिणाम से अवगत कराया। साथ ही डा नीलकमल ने महिलाओ से सम्बन्धित बीमारियो के बारे छात्राओ को बताते हुए कहा कि समाज मे महिलाए अपनी स्वास्थ्य समस्याओ को किसी और से बताने मे हिचकती है, जबकी उन्हे ऐसा नही करना चाहिए। अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना हर किसी का पहला कर्तव्य है।

इस अवसर पर विधालय के प्रिन्सिपल आर डी यादव ,प्रबंधक नंदलाल यादव, डा सावित्री सिंह, डा पल्लवी सिंह और डा नाजरीन आदि उपस्थित रहे।

0 views0 comments

Comments


bottom of page