वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुति
मुनीर अहमद अंसारी
वाजिदपुर अयोध्या
शिक्षा क्षेत्र रुदौली के उच्च प्राथमिक विद्यायल करीमपुर में रंगारंग वार्षिकोत्सव व विज्ञान प्रयोगशाला लोकार्पण कार्यक्रम का भव्य आयोजन मंगलवार को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि विधायक राम चन्द्र यादव,बीएसए संतोष देव पाण्डेय ,उपजिलाधिकारी स्वप्निल यादव ने संयुक्त रूप से सरस्वती प्रतिमा पर पुष्पार्पण कर किया। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में नवनिर्वाचित विधायक राम चन्द्र यादव का स्वागत समारोह भी शिक्षको द्वारा आयोजित किया गया।विद्यालय के शिक्षको द्वारा मुख्यातिथि राम चन्द्र यादव,विशिष्ट अतिथि बीएसए संतोष देव पाण्डेय,एसडीएम स्वनिल यादव,सीओ सुरेंद्र तिवारी, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नील मणि त्रिपाठी,कोतवाल शशिकांत यादव सहित समस्त अतिथियों का माल्यार्पण कर व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
मुख्यातिथि विधायक राम चंद्र यादव ने विद्यालय के विज्ञान शिक्षक श्रीप्रकाश पाठक के स्वयं के प्रयास से नवनिर्मित आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण विज्ञान प्रयोगशाला का उद्घाटन किया व शिक्षक के प्रयास की सराहना की । मुख्यातिथि विधायक ने कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्र-छात्राओं की प्रतिभाओं में निखार आता है।योगी सरकार बनने के बाद से सरकारी स्कूलों का कायाकल्प हुआ है।करीमपुर विद्यालय में लगातार शिक्षको के द्वारा नए प्रयास किये जा रहे हैं,जो कि सरहनीय है।उन्होंने बीएसए को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे चुनाव जीतने के बाद यह पहला कार्यक्रम है, जो कि बच्चों के बीच है, इसलिए आप इस विद्यालय में छात्रों के शिक्षा के लिए उत्तम से उत्तम व्यवस्था उपलब्ध कराने का प्रयास करे। बीएसए संतोष देव पाण्डेय ने छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया व शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के कौशल विकास के लिए इस तरह की गतिविधियों के महत्व को उजागर किया।उन्होंने विद्यालय स्टाफ़ के कार्यो की प्रशंसा की व हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया।प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नील मणि त्रिपाठी ने कहा कि 21 वी शताब्दी में किसी भी स्तर पर सरकारी विद्यालय निजी विद्यालयों से पीछे नही है।वर्तमान समय मे लगातार सरकारी विद्यालय शिक्षा की चुनौतियों का सामना करते हुए नए कीर्तिमान बना रहे हैं। यह करीमपुर का विद्यालय इसका जीवंत उदाहरण है।उन्होंने अपने संबोधन में विधायक को जीत की हैट्रिक के लिए बधाई दी। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में दिव्या, कोमल,प्रियांशी,राम प्रीत,शिवांशी सहित अन्य बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दी। इस दौरान उपस्थित अतिथियो ने विद्यालय परिसर में आम का पौधा भी रोपित किया।
कार्यक्रम के अंत मे प्रभारी प्रधानाध्यापक विद्या सागर भीम,प्रधानध्यापिका नाहिद उस्मान ने आये हुए अतिथियो को पूरे सत्र में कोरोना की विपरीत परिस्थितियों में शिक्षा के लिए किए गए प्रयासों की जानकारी दी। कार्यक्रम का कुशल संचालन शिक्षक राम कृष्ण गुप्ता ने किया। इस दौरान भाजपा महामंत्री अशोक कसौधन,रामानुज तिवारी,एआरपी जितेंद्र तिवारी,राज कुमार शर्मा, प्रधान लाल व विनोद लोधी सहित सेवानिवृत्त शिक्षक व सैकड़ों की संख्या में गांववासी उपस्थित रहे।
Comments