top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

"करोना संकट से उबारो प्रभु '' महावीर बिनयाऊ हनुमाना राम जास जस आप बखाना





'' जाके बल से गिरिवर कॉपै रोग दोष भय निकट ना झांपै''




लालगंज। बलिया। वैश्विक महामारी करोना और उससे देश दुनिया में हो रहे अकाल मृत्यु को रोकने के लिए दोकटी थाना क्षेत्र अंतर्गत बहुआर ग्राम पंचायत में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए ग्रामीणों ने अपने आराध्य श्रीरामचंद्र और उनके सेवक हनुमानजी को संकट काल में याद किया है. ग्रामीणों ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम हनुमानजी को रामचरित्र मानस का एक दिवसीय पाठ कर प्रसन्न करने के साथ आरती और भोग लगाया और प्रार्थना किया भगवान इस संकट काल में आप ही हमारे मानव जाति को सुरक्षित रख सकते हैं. वैसे भी तुलसीदास कृत श्रीरामचरितमानस के सभी खंड भगवान की भक्ति के लिए सर्वोत्तम हैं. संतों का मानना है कि किसी भी समस्या से उबरने के लिए रामचरित्र मानस का पाठ किसी अमोघ शक्ति से कम नहीं होता. यद्यपि संपूर्ण श्रीराम चरितमानस प्रभु श्रीराम के महात्म्य एवं उनके पुरुषार्थों से भरे हैं. महाकवि ने घोर संकट काल में भक्ति भाव और संकट की विजय का मूल्यांकन किया है, वह अनमोल और अद्वितिय है. राम चरित मानस का वाचन करने से सारी समस्याओं से मुक्ति मिलती है. इस मौके पर आयोजक संजय तिवारी बिजली बाबा स्थान पर सपरिवार स्थानीय ग्रामीणों के साथ पूजा अर्चन कर संकट से उबारने की प्रार्थना किया. सुमेश्वर तिवारी कामेश्वर तिवारी उमेश तिवारी अनिरुद्ध तिवारी बलराम तिवारी अवधेश तिवारी प्रशांत तिवारी पप्पू तिवारी हरिशंकर तिवारी अंकित तिवारी सुनील तिवारी लिटिल तिवारी चिंटू डीलडील तिवारी संतोष तिवारी ललक तिवारी पंकज तिवारी के साथ स्थानीय ग्रामवासी मौजूद रहे।

5 views0 comments

Recent Posts

See All

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव समारोह में विधि विभाग का नुक्कड़ नाटक अव्वल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

अरे साहब क्लिनिकों का राजिस्टेशन है कहां, मौत के सौदागर है यहां

कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...

कुसुमखोर में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध लैब संचालकों से ग्रामीण परेशान

सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...

댓글


bottom of page