'' जाके बल से गिरिवर कॉपै रोग दोष भय निकट ना झांपै''
लालगंज। बलिया। वैश्विक महामारी करोना और उससे देश दुनिया में हो रहे अकाल मृत्यु को रोकने के लिए दोकटी थाना क्षेत्र अंतर्गत बहुआर ग्राम पंचायत में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए ग्रामीणों ने अपने आराध्य श्रीरामचंद्र और उनके सेवक हनुमानजी को संकट काल में याद किया है. ग्रामीणों ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम हनुमानजी को रामचरित्र मानस का एक दिवसीय पाठ कर प्रसन्न करने के साथ आरती और भोग लगाया और प्रार्थना किया भगवान इस संकट काल में आप ही हमारे मानव जाति को सुरक्षित रख सकते हैं. वैसे भी तुलसीदास कृत श्रीरामचरितमानस के सभी खंड भगवान की भक्ति के लिए सर्वोत्तम हैं. संतों का मानना है कि किसी भी समस्या से उबरने के लिए रामचरित्र मानस का पाठ किसी अमोघ शक्ति से कम नहीं होता. यद्यपि संपूर्ण श्रीराम चरितमानस प्रभु श्रीराम के महात्म्य एवं उनके पुरुषार्थों से भरे हैं. महाकवि ने घोर संकट काल में भक्ति भाव और संकट की विजय का मूल्यांकन किया है, वह अनमोल और अद्वितिय है. राम चरित मानस का वाचन करने से सारी समस्याओं से मुक्ति मिलती है. इस मौके पर आयोजक संजय तिवारी बिजली बाबा स्थान पर सपरिवार स्थानीय ग्रामीणों के साथ पूजा अर्चन कर संकट से उबारने की प्रार्थना किया. सुमेश्वर तिवारी कामेश्वर तिवारी उमेश तिवारी अनिरुद्ध तिवारी बलराम तिवारी अवधेश तिवारी प्रशांत तिवारी पप्पू तिवारी हरिशंकर तिवारी अंकित तिवारी सुनील तिवारी लिटिल तिवारी चिंटू डीलडील तिवारी संतोष तिवारी ललक तिवारी पंकज तिवारी के साथ स्थानीय ग्रामवासी मौजूद रहे।
댓글