घटना का जल्द से जल्द करना है खुलासा अपराधी जाएंगे जेल आईपीएस चक्रेश मिश्रा
कार्य में किसी तरह हुई लापरवाही तो चौकी प्रभारी थाना प्रभारी पर होगी कार्रवाई IPS चक्रेश मिश्रा
पत्रकार दिनेश कुमार शुक्ला
प्रयागराज SP यमुनापार IPS चक्रेश मिश्रा मेजा थाना क्षेत्र में हुई घटना को संज्ञान में लेते सभी अधिकारियों की लगाई क्लास आपको बता दें मेजा थाना क्षेत्र के रहने वाले कपड़ा ब्यापारी विजय केशरी का अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए एसपी यमुनापार IPS चक्रेश मिश्रा चौकी में पहुंचकर अहम बैठक किए बैठक में मेजा थाना प्रभारी सुनील कुमार वाजपेयी क्राइम ब्रांच प्रभारी यमुनापार प्रभारी बृंदावन राय,उपनिरीक्षक रवि शर्मा,चौकी प्रभारी मेजारोड प्रीत कुमार पांडेय,उपनिरीक्षक नवीन कुमार सिंह एवं अन्य पुलिस ऑफिसर मौजूद रहे बैठक में अधिकारियों को फटकार लगाते हुए एसपी जमुनापार IPS चक्रेश मिश्रा ने कड़े निर्देश दिए जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए घटना का खुलासा हर हाल में होना चाहिए अगर किसी तरह की लापरवाही हुई तो थाना प्रभारी की जवाबदेही तय होगी।
Comments