केपीपीएन संवाददाता अवनीश शर्मा
कन्नौज के अहेर गाँव में एक हादसें को देख हैरान हैं लोग एक ऐसा चमत्कार जिसको देखने के बाद लोग यही कह रहें हैं कि बजरंगबली की जय। मामला है कन्नौज के तिर्वा तहसील अहेर गाँव का , जहां पर एक ऐसा चमत्कार हुआ की लोगो की जुबान पर उसकी चर्चा है। इस इलाके में एक हनुमान का मंदिर हैं और इसी मंदिर में देर रात बेकाबू डम्फर आकर टकरा गया । डम्फर की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसकी टक्कर से मंदिर की दीवारे टूट गई और वो जमींदोज हो गईं।
पुरे मंदिर से सभी चींजें टूट गई लेकिन मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति पूरी तरह सुरक्षित और लोग इसे एक बड़ा चमत्कार मान रहें हैं और लोग इसे आस्था से जोड़ कर देखने लगे हैं।
Comments