बैरिया बलिया। बैरिया पुलिस ने बैरिया रेवती मार्ग पर दलपतपुर के निकट बाइक से 20 लीटर कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
एसएचओ संजय त्रिपाठी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर दुर्जनपुर गांव निवासी वकील गोड़ पुत्र दरोगा गोड़ को उस समय 20 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया, जब वह रेवती से कच्ची शराब लेकर बाइक से बिहार जा रहा था।गिरफ्तार व्यक्ति ने बताया कि काफी दिनों से वह कच्ची शराब बिहार सप्लाई करता था। एसएचओ के अनुसार कच्ची शराब अप मिश्रित थी, इसलिए उसे संबंधित धाराओं में न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया। उसकी बाइक व शराब जब्त कर ली गई है।
Comentarios