*राजकीय अभिनव इण्टर कॉलेज जक्खिनी वाराणसी की कक्षा-10 की छात्रा रिद्धि श्रीवास्तव ने जिज्ञासा 2020 तीसरा स्थान प्राप्त कर राज्य और जनपद का बढ़ाया गौरव*
रोहनिया-राजकीय अभिनव इण्टर कॉलेज जक्खिनी वाराणसी की कक्षा-10 की छात्रा रिद्धि श्रीवास्तव ने जिज्ञासा 2020 तीसरा स्थान प्राप्त कर राज्य और जनपद का गौरव बढ़ाया।
अगस्तया इंटरनेशनल फाउंडेशन' 'रुरल इंडिया सपोर्ट ट्रस्ट ' के सहयोग से वाराणसी सहित पूरे देश में सरकारी स्कूल के बच्चों में जिज्ञासा, रचनात्मकता और विश्वास पैदा करने के लिए पिछले कई वर्षों से कार्य किया जा रहा है, पूरे देश को दो जोन में बाटा गया था जिसमें 12 -12 राज्यों को प्रतिभाग के लिए सम्मिलित किया गया था। जिसमें N-2 रीज़न में चयनित 36 प्रतिभागियों में राजकीय अभिनव इण्टर कॉलेज जक्खिनी वाराणसी उत्तर प्रदेश के 04 मेधावियों अर्णव सिंह, रिद्धि श्रीवास्तव, ओम सिंह और आयुष का राज्य प्रतिनिधि छात्र छात्राओं के रूप में N-2 रीज़न में प्रतिभाग हेतु चयन हुआ था। चारों छात्र छात्राओं के द्वारा अलग अलग वैज्ञानिक नवप्रवर्तन विचार पर क्रियाकारी माडल प्रस्तुत करके प्रस्तुतिकरण की गई थी। प्रतिवर्ष आफलाइन आयोजित किए जाने वाली प्रतियोगिता को कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष आंनलाइन आयोजित की गई। इस बाल वैज्ञानिक प्रतियोगिता में N-2 region के 12 राज्यों से सैकड़ों छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें जिज्ञासा-2020 ऑनलाइन कार्यक्रम में राजकीय अभिनव इण्टर कॉलेज आराजीलाइन वाराणसी की मेधावी छात्रा रिद्धि श्रीवास्तव का तृतीय पुरस्कार के लिए चयन किया गया है। इन छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन शिक्षक शिक्षिकाओं प्रतिमा यादव, आशुतोष, आकांक्षा श्रीवास्तव और अजीत प्रताप सिंह द्वारा किया गया, जिन्होंने अपनी प्रतिभा को इस ऑनलाइन प्लेटफार्म पर सभी के साथ साझा किया। इस कार्यक्रम में विभिन्न शिक्षाविद,प्रोफेशनल, अध्यापक एवं छात्रों ने प्रतिभाग किया और देखा। 'अगस्त्य इंटरनेशनल फाउंडेशन' के द्वारा जिज्ञासा प्रति वर्ष कराया जाता है लेकिन कोरोना के कारण इस वर्ष ऑनलाइन संपन्न हुआ,जहां बच्चे अपनी ज्ञान का प्रदर्शन करने के लिए विभिन्न राज्यों से चयनित होकर आए।
इस मौके पर अगस्त्य इंटरनेशनल फाउंडेशन के रीजनल मैनेजर,मुकेश कुमार,एरिया हेड राजीव कुमार,सीनियर इंस्ट्रक्टर नीरज शर्मा, इंस्ट्रक्टर योगेंद्र और राजकीय अभिनव विद्यालय जक्खिनी वाराणसी के प्रधानाचार्य श्री जयराम सिंह, प्रवक्ता जयश्री सिंह शांक दुबे, गौरव सोनकर, अनामिका, सौरभ पाण्डेय, शशिपाल यादव और सौरभ सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।
Comments