नए कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के किसानों का आंदोलन जारी है. किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस भी अलर्ट मोड पर है. तो वहीं सिंधू बॉर्डर पर डटे किसानों ने कैंडल जलाकर गुरु नानक जयंती समारोह के बीच अपना प्रदर्शन किया.
कृषि कानून के खिलाफ देश के अन्नदाताओं का प्रदर्शन लगातार जारी है.नए कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के किसान आंदोलन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी किसानों के एक प्रतिनिधि ने सिंघू बॉर्डर पर संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वे चाहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उनके मन की बात सुनें. उन्होंने कहा- हम अपनी मांगों से समझौता नहीं कर सकते.
किसानों के प्रतिनिधि ने दावा किया कि यदि सत्तारूढ़ पार्टी उनकी चिंता पर विचार नहीं करती तो उसे भारी कीमत चुकानी होगी. उन्होंने कहा- हम यहां निर्णायक लड़ाई के लिए आए हैं.' वहीं, एक अन्य किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि आंदोलन को दबाने के लिए अब तक प्रदर्शनकारियों के खिलाफ लगभग 31 मामले दर्ज किए गए हैं.
Comments