top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय बना रही है तालाब और भीटा की जमीन पर बीएससी एजी कॉलेज



केपीपीएन संवाददाता

वाराणसी राजातालाब आज राजातालाब तहसील दिवस के मौके पर अधिवक्ता वह पूर्व महामंत्री तहसील बार राजातालाब प्रदीप सिंह ने एसडीएम राजातालाब मणिकंड न ए को ज्ञापन सौंपा अधिवक्ता प्रदीप सिंह ने आरोप लगाया कि आराजी नंबर 474 और आराजी नंबर 479 तालाब और भीटा की जमीन है जहां पर रथयात्रा के मेले में मेला लगता है और काशी नरेश के द्वारा रथयात्रा के मेले का आयोजन कराया जाता है महाराज विभूति नारायण सिंह के द्वारा कुछ जमीन काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय को चिकित्सा विश्वविद्यालय बनाने के लिए दिया गया था लेकिन विश्वविद्यालय ना बनाकर वहां पर दिए बीएससी बीकॉम एमकॉम की पढ़ाई कराई जा रही है और भैरो तालाब के पास जो जमीन है उस पर बीएससी कृषि की कक्षाएं संचालित कराने के लिए वहां पर कालेज बनाया जा रहा है जिसका कल उद्घाटन उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी विश्वविद्यालय आराजी में परिवर्तन कर रही है और तालाब भीटा की जमीन को पाटकर उस पर कृषि विश्वविद्यालय बनाया जा रहा है इसी के संबंध में आज तहसील राजातालाब में अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधि मंडल एसडीएम राजातालाब को कार्रवाई हेतु ज्ञापन सौंपा ज्ञापन सौंपने वालों में प्रदीप सिंह पूर्व महामंत्री राजा तालाब सर्वजीत भारद्वाज पूर्व अध्यक्ष छेदी यादव पूर्व अध्यक्ष सुनील सिंह पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता लक्ष्मी कांत पांडे रहे।

0 views0 comments

Recent Posts

See All

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव समारोह में विधि विभाग का नुक्कड़ नाटक अव्वल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

अरे साहब क्लिनिकों का राजिस्टेशन है कहां, मौत के सौदागर है यहां

कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...

कुसुमखोर में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध लैब संचालकों से ग्रामीण परेशान

सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...

Komentar


bottom of page