top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

काशी के पर्यटन क्षेत्र को मिलेगी एक नई पहचान व पर्यटन उद्योग को भी मिलेगी गति : पर्यटन मंत्री



संवाददाता मुस्ताक आलम


वाराणसी। मलदाहिया स्थित एक होटल में टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन (टीडब्लूए) ने काशी में भव्य देव दीपावली के आयोजन कराने के लिए शनिवार को उत्तर प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति व धर्मार्थ मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी का सम्मान समारोह आयोजित किया। काशी में देव दीपावली का स्वरूप हमेशा से भव्य रहा है लेकिन विश्व में इस आयोजन का प्रचार वैसा नहीं हो पाता था, जितना भव्य यह दीपोंत्सव है। कोरोना महामारी के कारण इस आयोजन की उम्मीद पर्यटन उद्यमियों को नही थी, लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा इस बार की काशी की देव दीपावली आयोजित हुई बल्कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने से देश-विदेश में इसका अच्छा प्रचार प्रसार भी हुआ। जिसका लाभ आने वाले समय में पर्यटन उद्योग को मिलेगा। पर्यटन उद्यमियों ने मंत्री नीलकंठ तिवारी को सम्मान पत्र, स्मृतिचिन्ह व अंगवस्त्र से सम्मानित करते हुए देव दीपावली आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले केंद्रीय देव दीपावली समिति को व वरिष्ठ नाविक श्यामलाल का भी सम्मान किया गया। सम्मान समारोह के साथ ही काशी में बढ़ रहे टुरिस्ट स्पॉट्स को पर्यटकों के टूर पैकिज में कैसे जोड़ा जाए इस पर वृहद् चर्चा की गयी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी ने कहा कि काशी में जितने भी पर्यटन विकास के कार्य हुए है और चल रहे है, देश के टूर ऑपरेटर्स को दिखाइए। टी डब्लू ऐ के प्रस्ताव को मंज़ूरी देते हुए पर्यटन मंत्री ने विभाग को निर्देशत करते हुए कहा कि इस आयोजन को जल्द ही बना कर महाशिवरात्रि के अवसर पर टूर ऑपरेटर्स को आमंत्रित कर सभी प्रमुख पर्यटक स्थल पर ले जाइए। जिससे काशी आने वाले पर्यटको को 4-5 रात्रि तक काशी में रोका जा सके। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का कार्य तेज़ी से चल रहा है। जो पूरा होते ही काशी के पर्यटन क्षेत्र को एक नई पहचान मिलेगी व पर्यटन उद्योग को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि काशी में गंगा उस पार पर्यटन की आपार सम्भावनाएँ है और खिड़कियाँघाट की योजना भी जल्द शुरू होगी। उन्होंने कहाँ कि “काशी इज़ सिटी ओफ़ म्यूज़िक” और जल्द ही यहाँ घाटों पर संगीत संध्या का भी आयोजन शुरू होने जा रहाँ है, आने वाले पर्यटक घाट पर ओपेन थीयटर की तरह बैठ कर संगीत का आनंद ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि काशी गौरव स्थल का भी कार्य जल्द शुरू होगा। काशी से कई विभूतियों का जुड़ाव रहा है संगीत, कला व अन्य क्षेत्रों से जुड़े लगभग 90 सम्मानित विभूतियों की सूची भी तैयार कर ली गयी है। जल्द ही एक म्यूज़ीयम का निर्माण कर पर्यटकों के लिए एक ऐसा स्थल बनेगा जहाँ जाने पर उनको सभी विभूतियों के बारे में एक जगह ही सारी जानकारी मिलेगी। अतिथियों का स्वागत करते हुए टी डब्लू ऐ के अध्यक्ष राहुल मेहता ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा काशी में पर्यटन विकास के लिए कई नए पर्यटक स्थल विकसित हुए है और कई जगह पर काम चल रहा है जैसे काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, सारनाथ लाइट एंड साउंड शो, विगत दिनो मान महल आभासी संग्रहालय भी अपने नए स्वरूप में शुरू हुआ। टीएफसी (बड़ा लालपुर) स्तिथ संग्रहालय, कबीर चौरा छेत्र की हेरिटेज वॉक व अन्य। ऐसे में ज़रूरत है नये स्पॉट्स को पैकिज में शामिल करने कि जिससे यहाँ पर्यटकों की नाइट स्टे बढ़ाया जा सके। बैठक में शामिल टूरिज़्म वेलफ़ेयर ऐसोसिऐशन के सदस्यों ने पर्यटन मंत्री को टी डब्लू ऐ के प्रस्ताव को मंज़ूरी देने के लिए धन्यवाद देते हुए कहाँ देश के बड़े टूर ऑपरेटर्स को काशी यात्रा पर आने से और उनका एक वृहद् सम्मेलन काशी में होने से पर्यटन उद्योग को उड़ान मिलेगी। काशी यात्रा में आने वाले टूर ऑपरेटर्स को वो सारी टुरिस्ट स्पॉट्स पर भ्रमण कराया जाएगा जिससे वो काशी आने वाले पर्यटकों के टूर प्लान में इन स्पॉट्स को जोड़ सके। अभी काशी में आने वाले पर्यटक गंगा आरती, नौकायान, सारनाथ, भारत माता मन्दिर, गलियों का भ्रमण व ग्रामीण छेत्र देखते हुए रामनगर भ्रमण कर लौट जाते है। वरिष्ठ टूर ऑपरेटर्स के काशी आने से देश के माननीय प्रधानमंत्री व प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री के पर्यटन विकास की मंशा को काफ़ी बल मिलेगा।

कार्यक्रम में वाराणसी के पर्यटन उद्योग से जुड़े लोग शामिल हुए जिसमे प्रमुख होटल व्यवसायी , ट्रेवल एजेंट्स , टूरिस्ट गाइड्स , विभिन्न एयरलाइन्स के प्रतिनिधि भी थे। टी डब्लू ऐ सदस्यों के सदस्यता प्रमाण पत्र वितरण का शुभारम्भ भी पर्यटन मंत्री ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वाराणसी व मिर्ज़ापुर मण्डल के पर्यटन अधिकारी कीर्तिमान श्रीवास्तव, इंडिया टूरिज़्म वाराणसी के निदेशक अमित गुप्ता, बनारस होटल ऐसोसिऐशन के अध्यक्ष गोकुल शर्मा, व्यापार समिति के अध्यक्ष प्रेम मिश्रा व महामंत्री अशोक जयसवाल, टूरिज़्म वेलफ़ेयर ऐसोसिऐशन के उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह व अभिषेक सिंह, कोषाध्यक्ष संतोष सिंह, केंद्रीय देव दीपावली समिति के उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह, विवेक तिवारी , देवेश अग्रवाल, विक्रम सिंह, अभिषेक पाठक, एच एच आइ के मैनेजर संजय रामानन्द ,होटल ताज के जीएम विवेक शर्मा, अनूप सेठ, दिलीप पाण्डेय, मुकुल दुबे, तनवीर आलम, अंकित मिश्रा, अनिल त्रिपाठी व अन्य थे। संचालन सौरभ शुक्ला व धन्यवाद टी डब्लू ऐ के महासचिव प्रदीप राय ने किया।

3 views0 comments

Recent Posts

See All

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव समारोह में विधि विभाग का नुक्कड़ नाटक अव्वल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

अरे साहब क्लिनिकों का राजिस्टेशन है कहां, मौत के सौदागर है यहां

कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...

कुसुमखोर में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध लैब संचालकों से ग्रामीण परेशान

सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...

Comments


bottom of page