top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

कोविड-19 के चलते इस बार नहीं लगेगा राजघाट में कार्तिक पूर्णिमा का मेला व स्नान पर लगी रोक



बिलग्राम/हरदोई कार्तिक पूर्णिमा पर इस बार स्नान पर रोक लगने पर श्रद्धालुओं की आवाजाही रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। कोविड19के चलते तीर्थयात्रियों के लिए 30 नवंबर को बिलग्राम से मुख्य मार्ग राजघाट रोड पर बैरिकेडिंग किया गया है। इसके साथ ही राजघाट की नाकेबंदी कर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके बावजूद कोई बाहरी श्रद्धालु राजघाट पहुंचता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। कई राज्यों व जिलों में कोरोना संक्रमण के मामले बढऩे का हवाला देते हुए 30 नवंबर को होने वाला कार्तिक पूर्णिमा स्नान स्थगित कर दिया गया है। पुलिस का ध्यान इस बात पर है कि दूसरे जिलों से कोई श्रद्धालु जनपद की सीमा में प्रवेश न कर पाए। इसके लिए 30 नवंबर को सीमाएं सील कर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। वहीं, छिबरामऊ क्षेत्र में भी एहतियात बरती जाएगी। एक दिन पहले ही बिलग्राम व मुख्य मार्गों की बैरिकेडिंग कर पुलिस के जवान तैनात कर दिए गये है।बिलग्राम कोतवाल सुनील कुमार सिंह ने बताया कि स्नान पर रोक के चलते राजघाट क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

गौरतलब है कि जिलाधिकारी ने राजघाट को लेकर जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कहा, हरदोई के साथ ही दूसरे जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण का फैलाव तेजी से हो रहा है। ऐसे में जिले में कोविड-19 संक्रमण फैलने से रोकने के लिए भीड़ को रोकना भी जरूरी है। इसलिए कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर रोक लगाई गई है। आपको बताते चले कई जिलों से श्रधालुओं का आना होता जिसमे लखीमपुर खीरी, सीतापुर व आस पास क्षेत्र के हजारों संख्या मे श्रद्धालु गढ़ आते हैं।

14 views0 comments

Comments


bottom of page