संवाददाता जतन सिंह
चरखारी(महोबा)कस्बा के नवादा निवासी व क्रय विक्रय सहकारी संघ के अध्यक्ष कैलाश गुप्ता उम्र 56बर्ष की कोरोना पाॅजिटिव के चलते लखनऊ के कोबिड अस्पताल में निधन हो गया है।
बिगत एक माह कोरोना वायरस संक्रमण से पीड़ित कैलाश गुप्ता को मेड़ीकल कालेज बाॅदा में इलाज हेतु भेजा गया था।
श्री गुप्ता निधन पर भाजपा जिलाध्यक्ष जीतेद्र सिंह सेंगर,सदर विधायक राकेश गोस्वामी,पुर्व ब्लाक प्रमुख शिवपाल सिंह यादव,धनुषधारी सहकारी समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश सेंगर पालिकाध्यक्ष मूलचंद अनुरागी सभासद इंजिनियर अमित पटैरिया ने शोक व्यक्त किया
Comments