top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

कोरोना नियमों का उल्लंघन करने पर पाकिस्तानी खिलाड़ी को बर्खास्त कर भेजा घर


कोरोना वायरस के नियमों के उल्लंघन की वजह से इन दिनों पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की जमकर किरकिरी हो रही है. अब पीसीबी ने इन नियमों के उल्लंघन करने वाले खिलाड़ियों को कड़ी सजा देनी शुरू कर दी है. आज पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बाएं हाथ के स्पिनर रजा हसन को घर भेज दिया. रजा हसन को कोरोना नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया गया है. रजा हसन अब 2020-21 के घरेलू सीजन में नहीं खेल पाएंगे.


बाएं हाथ के स्पिनर रजा हसन ने लाहौर में बिना मेडिकल टीम की इजाजत के बायो-सिक्योर इलाका पार किया. जिसके बाद पीसीबी ने उनपर बड़ी कार्रवाई की. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक रजा हसन ने बाहर जाने से पहले किसी की इजाजत नहीं ली. पीसीबी के हाई परफॉर्मेंस डायरेक्टर नदीम खान ने कहा- ये बेहद दुखद है कि इतनी चेतावनियों और शैक्षणिक कार्यक्रम चलाने के बावजूद कोरोना नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है. रजा हसन ने गलती की है और अब उन्हें पूरे घरेलू सीजन से बर्खास्त कर दिया गया है.


नदीम खान ने आगे कहा- कोरोना नियमों के उल्लंघन करने वाले खिलाड़ियों को माफ नहीं किया जाएगा, हम किसी दूसरे खिलाड़ी की जान से खिलवाड़ नहीं कर सकते. मुझे उम्मीद है कि रजा हसन अपने इस गैरजिम्मेदाराना रवैये को सही करेंगे. बता दें पाकिस्तान की टीम अभी न्यूजीलैंड दौरे पर है, जहां उसके खिलाड़ी क्वारंटीन नियमों का उल्लंघन करते पाए गए थे. जिसके बाद न्यूजीलैंड सरकार ने पाकिस्तान को दौरा रद्द करने की धमकी दी थी.

1 view0 comments

Recent Posts

See All

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव समारोह में विधि विभाग का नुक्कड़ नाटक अव्वल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

अरे साहब क्लिनिकों का राजिस्टेशन है कहां, मौत के सौदागर है यहां

कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...

कुसुमखोर में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध लैब संचालकों से ग्रामीण परेशान

सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...

Comentários


bottom of page