कोरोना वायरस के नियमों के उल्लंघन की वजह से इन दिनों पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की जमकर किरकिरी हो रही है. अब पीसीबी ने इन नियमों के उल्लंघन करने वाले खिलाड़ियों को कड़ी सजा देनी शुरू कर दी है. आज पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बाएं हाथ के स्पिनर रजा हसन को घर भेज दिया. रजा हसन को कोरोना नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया गया है. रजा हसन अब 2020-21 के घरेलू सीजन में नहीं खेल पाएंगे.
बाएं हाथ के स्पिनर रजा हसन ने लाहौर में बिना मेडिकल टीम की इजाजत के बायो-सिक्योर इलाका पार किया. जिसके बाद पीसीबी ने उनपर बड़ी कार्रवाई की. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक रजा हसन ने बाहर जाने से पहले किसी की इजाजत नहीं ली. पीसीबी के हाई परफॉर्मेंस डायरेक्टर नदीम खान ने कहा- ये बेहद दुखद है कि इतनी चेतावनियों और शैक्षणिक कार्यक्रम चलाने के बावजूद कोरोना नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है. रजा हसन ने गलती की है और अब उन्हें पूरे घरेलू सीजन से बर्खास्त कर दिया गया है.
नदीम खान ने आगे कहा- कोरोना नियमों के उल्लंघन करने वाले खिलाड़ियों को माफ नहीं किया जाएगा, हम किसी दूसरे खिलाड़ी की जान से खिलवाड़ नहीं कर सकते. मुझे उम्मीद है कि रजा हसन अपने इस गैरजिम्मेदाराना रवैये को सही करेंगे. बता दें पाकिस्तान की टीम अभी न्यूजीलैंड दौरे पर है, जहां उसके खिलाड़ी क्वारंटीन नियमों का उल्लंघन करते पाए गए थे. जिसके बाद न्यूजीलैंड सरकार ने पाकिस्तान को दौरा रद्द करने की धमकी दी थी.
Comentários