top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देख स्वास्थ्य विभाग फिर अलर्ट यात्रियों की शुरू कोरोना जांच

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देख स्वास्थ्य विभाग फिर अलर्ट


संवाददाता जतन सिंह

जनपद में दाखिल होने वाले रास्तों पर टीमें तैनात


दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। दिल्ली एनसीआर सहित महानगरों से आने वाले यात्रियों की जांच शुरू करा दी गयी है। इसके लिए विभाग ने शहर के अंदर दाखिल होने वाले रास्तों व रोडवेज बस स्टैंड परिसर में चालक, परिचालक व यात्रियों की स्क्रीनिंग व सैंपलिंग ले रहे हैं। रोजाना 200 से 300 यात्रियों की जांच हो रही है।


सर्दी और प्रदूषण के चलते कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर आने की आशंका जताई जा रही है। दिल्ली में इसका असर देखने को भी मिल रहा है। दिल्ली में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर से तेजी से बढ़ने लगा है। अचानक से पाजिटिव केस की संख्या बढ़ गई है। इसी को लेकर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने रैंडम जांच शुरु कर दी है। इसके लिए रोडवेज बस स्टेशनों पर यात्रियों की कोरोना जांच की जा रही है। इसके साथ ही जिले की सीमाओं पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें तैनात हो गई हैं। यह टीमें जनपद की सीमा में बस या निजी वाहन से प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की एंटीजन किट से कोरोना जांच कर रही हैं। साथ ही जांच करने वाले सभी लोगों का नाम-पता रजिस्टर में दर्ज किया जा रहा है। जांच में पाजिटिव मिलने पर उन्हें कोविड अस्पताल में भर्ती किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एमके सिन्हा ने कहा कि जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के निर्देश पर दिल्ली व महानगरों से आने वाले यात्रियों सहित जनपद की सीमाओं पर कोरोना जांच व स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि जनपद में संक्रमण की शुरूआत महानगरों से लौटे लोगों से हुई थी। जिला में मिले मामलों में महानगरों से लौटे प्रवासी मजदूर थे। स्वास्थ्य विभाग ने इन संभावनाओं को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने दिल्ली एवं प्रदेश के बाहर से अन्य स्थानों से आने वाले यात्रियों पर अपना ध्यान केंद्रित कर दिया है।


वैक्सीन आने तक सावधान रहने की जरूरत

सीएमओ डा. एमके सिन्हा ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का सभी को पालन करना बेहद जरूरी है। मास्क, दो गज दूरी व हाथों को बार-बार अच्छी तरह धोएं, इन बातों को अपने दैनिक कार्यों में उतार लें। उन्होंने कहा कि जनपद की सीमाओं पर जांच करते समय यदि कोई पाजिटिव मिलता है तो उसे एल-1 या एल-2 श्रेणी के अस्पताल में भर्ती किया जाएगा। यदि बिना लक्षण के कोई पाजिटिव मिलता है तो उसे नियमानुसार होम आइसोलेशन भी किया जाएगा।


9 views0 comments

Recent Posts

See All

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव समारोह में विधि विभाग का नुक्कड़ नाटक अव्वल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

अरे साहब क्लिनिकों का राजिस्टेशन है कहां, मौत के सौदागर है यहां

कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...

कुसुमखोर में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध लैब संचालकों से ग्रामीण परेशान

सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...

Comentarios


bottom of page