पूरनपुर /पीलीभीत के असम हाईवे पर उदयकरनपुर गांव के पास कार की टक्कर से बाइक सवार पेंटर की मौत हो गई।जबकि उसके दो साथी गंभीर घायल हो गए।हादसे के बाद चालक कार छोड़कर भाग गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। घायलों को अस्पताल भर्ती कराया है। दरोगा संजीव कुमार ने बताया कि बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे।
पूरनपुर देहात के मोहल्ला खानका निवासी सलीम (30) पुत्र छोटे खां पेंटर थे। परिजन के अनुसार सोमवार सुबह करीब आठ बजे वह बाइक से मजदूरी करने को निकले थे। बाइक पर उनके साथ गांव महादिया निवासी सुमित (23) और प्रेमपाल (24) थे। बाइक सलीम चला रहे थे। असम हाईवे पर गांव उदयकरनपुर के पास पहुंचते ही कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों घायल हो गए। चालक कार छोड़कर भाग गया।सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में सीएचसी भिजवाया। वहां चिकित्सकों ने सलीम को मृत घोषित कर दिया। अन्य दो घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया।घायलों ने बताया कि वह बाइक से जा रहे थे। तभी ट्रक को ओवरटेक करते हुए सामने से आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी। कोतवाल एसके सिंह ने बताया कि सलीम के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। कार कब्जे में ले ली गई है।
Comments