संवाददाता टीकाराम शर्मा
हिण्डौन तहसील के गांव क्यारदाखुर्द में बांसरे क्रिकेट क्लब क्यारदाखुर्द कि ओर से क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ । प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि सरपंच प्रतिनिधि रामाधारी मीना रहे और अध्यक्षता युवा जाट महासभा करौली के जिलाध्यक्ष करतार सिंह चौधरी धंधावली ने की । आयोजित कमेटी द्वारा 701/रू एंट्री फीस रखी गई है और प्रथम विजेता टीम को 15000/रू व उपविजेता टीम को 7100/रू नगद व शील्ड दी जायेगी । अध्यक्षता कर रहे करतार सिंह चौधरी ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए , खेल खेलने से शरीर स्वस्थ रहता है , हार से कभी निराश नहीं हो अपना प्रयास जारी रखें एक न एक दिन जरूर सफल हो जाओगे और जीत हासिल करोगे । पहला मैच मण्डावरा क्रिकेट क्लब और करीली क्रिकेट क्लब के मध्य हुआ जिसमें मण्डावरा टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10ओवर में 85 रन बनाऐ और करीली टीम 72 रन पर ही पूरी टीम आउट हो गई जिससे मण्डावरा टीम विजयी रही । इस अवसर पर एम.के.मीना , अमरसिंह , कुलदीप शर्मा , ओमप्रकाश , कल्ला जाट , ज्ञानसिंह , रामवीरसिंह व आयोजित कमेटी के सदस्य सचिन , अजय , विनोद , गजानंद , शशिकांत , लवकुश , चिन्टू , योगेन्द्र , जितेन्द्र आदि मौजूद रहे ।
תגובות