top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ



संवाददाता टीकाराम शर्मा



हिण्डौन तहसील के गांव क्यारदाखुर्द में बांसरे क्रिकेट क्लब क्यारदाखुर्द कि ओर से क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ । प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि सरपंच प्रतिनिधि रामाधारी मीना रहे और अध्यक्षता युवा जाट महासभा करौली के जिलाध्यक्ष करतार सिंह चौधरी धंधावली ने की । आयोजित कमेटी द्वारा 701/रू एंट्री फीस रखी गई है और प्रथम विजेता टीम को 15000/रू व उपविजेता टीम को 7100/रू नगद व शील्ड दी जायेगी । अध्यक्षता कर रहे करतार सिंह चौधरी ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए , खेल खेलने से शरीर स्वस्थ रहता है , हार से कभी निराश नहीं हो अपना प्रयास जारी रखें एक न एक दिन जरूर सफल हो जाओगे और जीत हासिल करोगे । पहला मैच मण्डावरा क्रिकेट क्लब और करीली क्रिकेट क्लब के मध्य हुआ जिसमें मण्डावरा टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10ओवर में 85 रन बनाऐ और करीली टीम 72 रन पर ही पूरी टीम आउट हो गई जिससे मण्डावरा टीम विजयी रही । इस अवसर पर एम.के.मीना , अमरसिंह , कुलदीप शर्मा , ओमप्रकाश , कल्ला जाट , ज्ञानसिंह , रामवीरसिंह व आयोजित कमेटी के सदस्य सचिन , अजय , विनोद , गजानंद , शशिकांत , लवकुश , चिन्टू , योगेन्द्र , जितेन्द्र आदि मौजूद रहे ।

3 views0 comments

Recent Posts

See All

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव समारोह में विधि विभाग का नुक्कड़ नाटक अव्वल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

अरे साहब क्लिनिकों का राजिस्टेशन है कहां, मौत के सौदागर है यहां

कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...

कुसुमखोर में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध लैब संचालकों से ग्रामीण परेशान

सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...

תגובות


bottom of page