शंकरगढ़। राजकीय कृषि बीज भंडार शंकरगढ़ में मसूर के बीज का निशुल्क वितरण किया गया।
शंकरगढ़ राजकीय कृषि बीज भण्डार में निःशुल्क बीज का वितरण जिला कार्य समित्ति सदस्य भा0ज0पा0 की उपस्थिति में हुआ , जिसमें दलहन वर्ग की मसूर के बीज का वितरण हुआ। वितरण कार्यक्रम में पहाड़ी कला के दो दर्जन किसान उपस्थित थे। कार्यक्रम में बोलते हुए पटेल ने कहा कि भा0ज0पा0 सरकार किसानों की भलाई के लिए कटिबद्ध है तथा अनेको कार्य कर रही है ।
इस अवसर पर प्रभारी राजकीय कृषि भण्डार तुलाराम यादव, कृषि प्राविधिक सहायक मुकेश कुशवाहा सहित कई लोग।
इस अवसर पर प्रभारी राजकीय कृषि भण्डार तुलाराम यादव, कृषि प्राविधिक सहायक मुकेश कुशवाहा सहित कई लोग*
Comments