मथुरा - आज जहां बीते वर्ष व अभी तक देश कोरोना काल से लड़ रहा है ।वही इस काल में कई लाखो लोग युवा बेरोजगार हो गए । परिवार पालन मुश्किल हो गया है । ऐसे समय में जहां केंद्र सरकार व राज्य सरकार ने तमाम योजनाओं द्वारा लोगो को रोजगार मुहैया कराया है वही अभी भी कई लाख युवा बेरोजगार है इस समस्या को देखते हुए जनपद के युवा समाजसेवी ए के चित्तोरिया ,अध्य्क्ष भारतीय खेल एवं शिक्षा परिषद व रूपेश गुप्ता ,अध्य्क्ष कामधेनु न्यास ने संयुक्त रूप से संकल्पित हो कर बेरोजगार अभियान प्रारंभ किया है जहां युवाओं को निशुल्क तौर पर उनको उनकी योग्यता के लिहाज से उनको प्राइवेट सेक्टर मैं रोज़गार उपलब्ध कराया जाएगा । ये सेवा दोनों संगठन निशुल्क तौर पर कर रहे है और साथ ही ये आह्वान करते है कि जो भी बेरोज़गार युवा है वो हमसे संपर्क मोबाइल ना. 9808418105 पर संपर्क कर सकते है ।हम अपनी इस मुहिम को तब तक चालाना चाहते है जब तक हर बेरोज़गार को रोजगार ना मिले।
top of page
Search
Recent Posts
See Allख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...
470
कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...
50
सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...
30
bottom of page
Comments