उन्नाव/मियाँगंज विकास खंड मियाँगंज क्षेत्र के अन्तर्गत सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर राशन कार्ड धारकों से ईपोस मशीन में वितरण से पहले अँगूठा लगवा लेता है अँगूठा लगवाते ही कोटेदार कहता कि राशन कल ले जाना कल कल कोटेदार कहता रहता है राशन नहीं देता है।
राशन कार्ड धारकों ने जब राशन मांगने पर कार्ड धारकों को कोटेदार गाली गलौज भी करता हैं।इस बात से आजिज होकर कार्ड धारकों ने डायल 112 नंबर पर फोन करके राशन न देने की सूचना दी सूचना पर पहुंची पीआरबी पुलिस ने बैठ कर राशन वितरण कराया।
ब्लॉक क्षेत्र के ताजपुर गांव निवासी सुरेश वर्मा पुत्र स्व०रामस्वरुप कोटेदार जो सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान नाम से संचालित हैं। कोटेदार हर माह यही काम करता है राशन कार्ड धारकों ने दबी जुबान से बताया कि हर माह ईपोस मशीन में अँगूठा लगवा लेते हैं जब अँगूठा मशीन में लग जाता हैं तब कोटेदार कहता है कि राशन अपना कल ले जाना जब राशन कल लेने के लिए पहुँचते है तब कार्ड धारकों से गाली गलौज करके वापस लौटा देता हैं और कोटेदार यह भी कहता हैं कि अगर कही शिकायत करोगे तो मैं सप्लाई इंस्पेक्टर को एक हजार रुपये दे दूँगा हमारा कुछ नहीं कर पाओगे मगर तुम्हारा राशनकार्ड निरस्तीकरण करा देंगें राशन कार्ड धारकों ने इस बात से आजिज होकर डायल 112 नंबर पर कॉल करके सूचना दी कि राशनकार्ड धारकों को कोटेदार के द्वारा राशन वितरण नहीं किया जा रहा है सूचना पर पहुंची पीआरबी पुलिस ने बैठ कर राशन कार्ड धारकों को राशन दिलाया गया पीआरबी पुलिस के जाने के बाद कोटेदार ने राशन देना बंद कर दिया। बाकी राशन कार्ड धारकों को वापस लौटा दिया कि तीन दिवस बाद वितरण किया जायेगा।
इस संबंध में हसनगंज खाद्य पूर्ति निरीक्षक से बात करने पर उन्होंने बताया कि नि:शुल्क राशन वितरण की तिथि क्या है व निर्धारित मूल्य राशन वितरण की क्या है तो उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा कोई आदेश अभी निश्चित नहीं किया गया है।
अब तो पीआरबी पुलिस बैठ कर राशन वितरण करा रही और खाद्य विभाग के आलाधिकारी मौज उड़ा रहे है जोकि यह एक जाँच का विषय बना हुआ है।
Комментарии