केपीपीएन संवाददाता
बृजेंद्र कुमार
प्रा0 वि 0 रमपुरवा में कोवड 19 के कारण लम्बे समय के बाद विद्यालय आ रहे बच्चों का उत्सव के वातावरण में ( कोविड प्रोटोकॉल के पालन के साथ) धूमधाम से स्वागत किया गया। खुशी के इस अवसर पर विद्यालय को मिशन प्रेरणा के तहत सजाया गया तथा बच्चों के लिये आकर्षक कक्षाओं को तैयार किया गया । तिलक लगाकर बच्चों के प्रवेश के साथ ही उन्हें विद्यालय एक बार फिर पहले की तरह खिल उठा । सभी बच्चे अपने विद्यालय को नये आकर्षक रूप में देख कर बहुत प्रसन्न हुए|
आज पहले दिन आने वाले बच्चों ने केक काटकर प्रथम दिन का शुभारंभ किया | सभी बच्चों ने इस लम्बी छुट्टियों के अनुभव साझा किये और बताया कि वे सब विद्यालय खुलने का बहुत बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे थे|
विद्यालय की प्र0अ0 निशी श्रीवास्तव द्वारा बच्चों को टाफी, बिस्कुट का वितरण कराया गया| पूरे आयोजन में से स0 अ0 शालिनी राय, शिक्षा मित्र अनुज तथा डीएलएड प्रशिक्षु अनुराग, मोनी, रश्मि का विशेष सहयोग रहा ।
Commenti