संवाददाता जतन सिंह
चरखारी (महोबा) आपको अपनी कृषि भूमि का मुआयना तहसील आकर नहीं बल्कि घर बैठे ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से कर सकते हैं।
तहसील के मालकान में जिल्द में आपकी भूमि की क्या स्थिति है आप मलखान रजिस्टर की वेबसाइट के माध्यम से जांच कर सकते हैं।
तहसील चरखारी में इस समय मलकान ,परगना कुलपहाड़,खरेला,चरखारी,जिल्द नंबर एक से छह में फीडिंग का काम चल रहा है। फीड के उपरांत कृषि भूमि बैनामा, वसीयत ,दान पत्र,के उपरांत दाखिल खारिज, राजस्व न्यायालय, के आदेश अब ऑनलाइन प्रेषित किए जाएंगे जो भू अभिलेख में पहुंचकर सीधा नामांतरण होगा। बारासत की नामांतरण की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।
भू अभिलेख ग की खतौनी पूर्व में भी ऑनलाइन हो चुकी है खतौनी तरह अब माल कान की नकल प्राप्त हो सकेगी।
Comments