केपीपीएन संवाददाता मुस्ताक आलम
वाराणसी राजा तालाब रखौना स्थित गांव में अधिवक्ता श्याम सुंदर त्रिपाठी और उनके पड़ोसी से रास्ते का वर्षों पुराना विवाद आज एसडीएम राजातालाब मणिकंडन ए के हस्तक्षेप से सुलझ गया आज सुबह जब तहसील राजातालाब मैं अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता श्याम सुंदर त्रिपाठी के प्रकरण को लेकर तहसील परिसर में ही धरना प्रदर्शन चालू कर दिया धरने को देखते हुए एसडीएम राजातालाब ने अधिवक्ताओं को आश्वासन दिया कि मौके की स्थिति जानकर मैं तुरंत उस विवाद को खत्म करा दूंगा लेकिन अधिवक्ताओं ने कहा कि साहब एक मौका आप देख ले जब एसडीएम राजातालाब मौके पर पहुंचे तो दोनों पक्षों को समझाते हुए 9 फीट का रास्ता दोनों पक्षों को छोड़ दिया गया रास्ते का विवाद लगभग वर्षों पुराना था जिसको आज एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर खत्म कर दिया एसडीएम मणिकं डन ए के अलावा अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल भी मौके पर पहुंचा था जिसमें वर्तमान अध्यक्ष दिनेश शर्मा पूर्व अध्यक्ष सर्वजीत भारद्वाज पूर्व अध्यक्ष सुनील सिंह पूर्व अध्यक्ष छेदी यादव पूर्व महामंत्री प्रदीप सिंह वर्तमान महामंत्री नंदकिशोर व वरिष्ठ अधिवक्ता लक्ष्मी कांत पांडे रहे।
Comments