एसएसबी ने चलाया मानव तस्कर विरोधी जागरुकता अभियान।
केपीपीएन खुर्शीद आलम
उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी कमलापुरी के एसएसबी ने चलाया मानव तस्कर विरोधी जागरूता अभियान। भारत नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल ने मानव तस्करी के खिलाफ अभियान चला कर लोगों को जागरूक किया है। 49 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पीलीभीत कंपनी की सीमा चौकी कमलापुरी प्रभारी निरीक्षक सब इंस्पेक्टर सतीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आज शनिवार को भारत नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र भानपुरी खजुरिया मार्केट में मानव तस्करी पर नियंत्रण पाने को लेकर एसएसबी द्वारा जन जागरुकता अभियान चलाया गया है। जिससे लोगों को मानव तस्करी की रोकथाम को लेकर अधिक से अधिक जागरुक किया जा सके। बातचीत के दौरान कंपनी कमांडर सब इंस्पेक्टर सतीश कुमार ने आगे कहा कि भारत नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में मानव तस्करी एक गंभीर समस्या बन चुकी है। तस्कर गरीब व जरुरतमंद परिवार के बच्चों को झांसा देकर भारत के अन्य शहरों में ले जाते हैं। तथा उनकी खरीद फरोख्त कर गलत कामों में धकेल देते हैं।
कार्यक्रम के दौरान वहां पर मौजूद लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि मानव तस्करों के बहकावे में नहीं आयें तथा बच्चों को अपने से अलग न रखें। तथा बच्चों को अच्छी शिक्षा देने का काम करें।
इस दौरान कमलापुरी कंपनी कमांडर सब इंस्पेक्टर सतीश कुमार, असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर मनीष कुमार , मुख्य आरक्षी मुकेश कुमार, आरक्षी संदीप कुमार, शंकर गावडे, चालक अजय कुमार, महिला आरक्षी तरुणा, भावना, इंदू, समता और प्रियंका समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
Comments