दुकानें बंद कर किया धरना प्रदर्शन,
लखनऊ ।रायबरेली रोड पर स्थित एसजीपीजीआई गेट के बाहर वर्षों से संचालित दवा की दुकानों को अवैध कब्जा करार कर एलडीए ने ध्वस्तीकरण का नोटिस चस्पा कर दिया है । जिससे व्यपारियो में खाशा आक्रोश व्याप्त हो गया और शनिवार को दुकानें बंद कर धरने पर बैठ गए। पीड़ित दुकानदारों ने स्थानीय पार्षद, व व्यापार मंडल की अगुवाई में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर एलडीए की कार्रवाई के खिलाफ ज्ञापन सौंप कर विरोध जताया। दवा कारोबारियों का आरोप है कि कुछ दुकानें 1991 से बनी हुई हैं। प्रदर्शनकारियो में मुख्य रूप से सुंदर मेडिकल रजत मेडिकोज,बी दास मेडिकल, ओम मेडिकल, शिव स्वीट, पूर्वांचल भोजनालय, आदि के मालिकों रहे है।वहीं व्यापारियों के इस प्रदर्शन की सूचना पर उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने अपने टीम संग मौके पहुंचकर व्यपारियो के इस प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया है।
コメント