top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

एल डी एम महोबा ने इंडियन बैंक गौरहरी में कैम्प लगाकर किसानों को किया जागरूक

संवाददाता जतन सिंह

गौरहरी महोबा : इंडियन बैंक गौरतलब की शाखा में एल डी एम आशीष विवेक ने केम्प लगाकर किसानों को कहा कि अपने ग्रीन कार्ड समय समय पर रिन्यूवल कराते रहे और 2 व 3 परसेंट ब्याज का लाभ प्राप्त करें ।


ग्रीन कार्ड खराब हो जाते है तो ब्याज ज्यादा लगता है इसलिए अपने ग्रीन कार्ड को समय समय पर रिन्यूवल कराते रहे ।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के बारे में उन्होंने कहा की जिन लोगो की लोन हो चुकी है उन लोगो कहा कि अपने खाते भी सुचारू रूप से चलाए औऱ जो लोग लोन लेना चाहें तो वो लोग अपने धंधे का रजिस्ट्रेशन कराकर लोन प्राप्त कर सकते है ।


केम्प में ब्रांच मैनेजर रामाधार सिंह, बी सी राहुल तिवारी ,पैनल अधिवक्ता अखण्ड भारत मिश्रा

एवम सेकडो किसान मौजूद रहे।

10 views0 comments

Comentários


bottom of page