केपीपीएन संवाददाता उमर फारूक कुशीनगर
भारतीय विद्यार्थी परिषद ने रैली का दिया समर्थन
कुशीनगर जनपद के दुदही अंतर्गत जंगल नौगावा एमबीआइ पब्लिक स्कूल और भारतीय विद्यार्थी परिषद के माध्यम से आगामी विधानसभा चुनाव 3 मार्च को होने है जिसके मद्देनजर मतदाताओं को जागरूक किया गया और बताया गया की सारा काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, और लोकतंत्र के इस महापर्व पर सभी मतदाताओं वोट करने की अपील किया गया , जंगल नौगावा हर टोलो पर व जगह जगह गलियों में जाकर हर बुजुर्ग, नौजवानों, महिलाओ से वोट करने की अपील किया गया वही प्रधानाचार्य कमलेश खरवार ने कहा कि आप अपने आस पास के लोगो से बताए की एक बार राष्ट्र सुरक्षा, राष्ट्र उत्थान,और विकाश के लिए मतदान करे तथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दुदही नगर उपाध्यक्ष दीपक कुशवाहा ने जागरूकता रैली के दौरान बताया की राष्ट्र के हित में मतदान करे फिर जलपान करे इस दौरान प्रधानाचार्य कमलेश खरवार, नौशाद अली,राजकुमार खरवार, मन्नू कुमार, आशूतोष कुमार तथा नगर उपाध्यक्ष विद्यार्थी परिषद दुदही दीपक कुशवाहा,राहुल कुमार नगर मंत्री दुदही,अरविंद कुमार छात्र प्रमुख कॉलेज इकाई व सैकड़ों छात्र छात्राए मौजूद रहे।
Comments