केपीपीएन संवाददाता संभल
।एम जी एम पी जी कॉलेज संभल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनुभा गुप्ता के नेतृत्व में ग्राम शहजादी सराय में, द्वितीय दिवस को स्वच्छ भारत मिशन एवं मतदाता जागरूकता अभियान के रूप में मनाया गया। अनम शाहेरून, नितिन, हैदर, अमित कुमार ,मानसी ,सलोनी, मानसी शेखर ,रेनू ,पूजा, जेनब, आकाश ,शाहरुख ,पवन, सुगमता सत्यवीर ,मुस्कान बंसल ,फैजिया सोनी ,मीनू ,मनीषा आदि स्वयंसेवक ने ग्राम की गलियों में स्वच्छता अपनाओ अपने घर को सुंदर बनाओ।एक नया सवेरा लाएगे पूरे भारत को सुंदर बनाएंगे। एनएसएस ने ठाना है भारत स्वच्छ बनाना है स्लोगन एवं पोस्टर के माध्यम से एक रैली निकाल कर स्वच्छता के लिए जागरूक किया। तत्पश्चात मैदान में फैली गंदगी को झाड़ू लगाकर सफाई करके एक स्थान पर एकत्रित कर ग्राम वासियों को जागरूक किया।
द्वितीय सत्र में स्वच्छ भारत मिशन एवं मतदाता जागरूकता पर एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें ग्राम प्रधान श्री तीरथ सिंह ने कहा स्वस्थ एवं प्रसन्न नागरिक ही विकसित राष्ट्र निर्माण में सहयोग कर सकता है। स्वयं सेविका जैनब ने स्वच्छ भारत मिशन पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत अभियान अब किसी परिचय का मोहताज नहीं है स्वच्छता अभियान समाज में सभी बुराइयों को खत्म करने के साथ देश की वृद्धि को बढ़ावा देने की शुरुआत है। स्वयं सेवक अशोक ने गजल प्रस्तुत की, काश जिंदगी किताब होती पढ़ सकता मैं कि आगे क्या होगा? अमित कुमार ने खुशियां कम और अरमान बहुत हैं गजल सुनाई। सुगमता शुक्ला ने शहर गली में चर्चा है स्वच्छ भारत अभियान की आओ बच्चों तुम्हें बताएं महत्ता कचरा दान की कविता प्रस्तुत की। डॉक्टर अनुभा गुप्ता ने स्वयं सेवकों के साथ ग्राम वासियों को जागरूक करते हुए कहा, करो कभी कोई अच्छा काम ,बढ़ाएं जो भारत का नाम। बस करना है जीवन में बदलाव, शहर को मानकर घर अपना, निर्मल स्वच्छ उसे भी रखना। सभी स्वयंसेवक सेविकाओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य गीत हम होंगे कामयाब प्रस्तुत किया। गोष्टी का समापन राष्ट्रगान से किया गया।
Comentarios