एन एस ई (NSE) फाउंडेशन के तत्वाधान में संचालित परियोजना स्वच्छ हिंडौन स्वस्थ हिंडौन के तहत विश्व जल दिवस के अवसर पर हरीश पाठक ने विद्यालय में मंच संचालन, AWC, एकोरासी, community जाटव बस्ती ढिंढोरा में कार्यक्रम आयोजन वास इंस्टिट्यूट के द्वारा किया गया विद्यालय के प्रांगण में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय एकोरासी के हैड मास्टर रविकांत शर्मा ने नवनिर्मित शौचालय का उद्घाटन किया जिसमें स्थानीय निवासी, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य, शिक्षकगण एवं वास इंस्टिट्यूट के प्रोजेक्ट ऑफिसर राजीव, इंजीनियर चंदन सिंह, हाइजीन एजुकेटर सुनैना व अन्य कार्मिक कमलेश शर्मा, कृष्णा सैनी, अभिलाशा, आशा, श्याम सिंह योगी, सोनम एवं CMF प्रोजेक्ट ऑफिसर अम्रेश शर्मा व रामलाल शर्मा शामिल हुए। कार्यक्रम के समापन के उपरांत प्रतिभागी बच्चों को HM द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया....
top of page
bottom of page
Comments