मतगणना की तैयारियों को लेकर एआरओ और तहसीलदार ने प्रत्याशी प्रतिनिधियों के साथ की बैठक...काउंटिंग में कोविड नियमों का पालन करने के निर्देश
केपीपीएन संवाददाता संभल । संभल जनपद के चंदौसी तहसील के सभागार में तहसीलदार ने विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर विधानसभा प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान तहसीलदार ने प्रत्याशी के प्रतिनिधियों को मतगणना में लगने वाली टेबल की जानकारी देने के साथ ही मतगणना मैं एजेंट बनने वाले लोगों को भी नियमों का पालन कराने के लिए निर्देश दिए है।
10 मार्च को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती होगी जिसको लेकर संभल जिले के चंदौसी विधानसभा के प्रशासनिक अधिकारी तैयारियां करने में लगे हुए हैं। मतगणना की तैयारियों को लेकर चंदौसी तहसील सभागार में तहसीलदार दीपक चौधरी और एआरओ ने चंदौसी विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रत्याशियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान तहसीलदार ने 10 मार्च को होने वाली चंदौसी विधानसभा क्षेत्र की मतगणना में लगाई जा रही टेबल की संख्या को लेकर प्रत्याशी प्रतिनिधियों को जानकारी दी। वही बैठक के दौरान तहसीलदार ने प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों को मतगणना के दिन टेबल पर एजेंट बनने वाली लोगों को कोविड नियमों का पालन करने को लेकर भी निर्देश दिए हैं।
एजेंट बनने वाले लोगो का जल्द फार्म भरवाने के निर्देश
तहसीलदार ने बैठक के दौरान प्रत्याशी के प्रतिनिधियों को मतगणना टेबल पर एजेंट बनने वाले लोगों के जल्द से जल्द फोटो उपलब्ध कराने और एजेंट बनने वालों के फार्म भरवा कर देने के निर्देश दिए हैं। तहसीलदार का कहना है कि जल्द से जल्द सभी प्रत्याशी अपने काउंटिंग एजेंट के फोटो और डिटेल उपलब्ध कराएंगे उसी के बाद आईडी कार्ड जारी किए जाएंगे।
Comentarios