लालगंज।। यूपी बड़ौदा बैंक मुरली छपरा शाखा की ओर से गुरुवार को एकमुश्त समाधान स्वाभिमान योजना शिविर का आयोजन रामपुर में लगाया गया। इस शिविर का उद्घाटन समाजसेवी मनीष पांडे टुनटुन जी ने दीप जलाकर किया। शिविर में दर्जनों लोगों ने भाग लिया।
शिविर में पधारे शाखा प्रबंधक सत्यप्रिय ने बताया कि चार लोगों का समझौता कराकर पूर्व में लिए गए ऋण का धन जमा कराकर खाता बंद कर दिया गया। वहीं दस लोगों ने लिये हुए ऋण का टोकन मनी जमा कर अविलंब खाता बंद कराने का आश्वासन दिया। वहीं शाखा प्रबंधक ने भारत सरकार की ओर से जनहित में जारी तमाम ऋण सुविधाओं के बारे में लोगों को अवगत कराया। बताया कि यह समय देश के लिए अत्यंत ही चिंताजनक है। वैश्विक महामारी कोरोना से लोग परेशान हैं। ऐसे में बैंक लोगों के साथ है। उन्होंने लोगों को बैंक में आकर तमाम कागजात पूरा करा कर छोटे छोटे व्यवसायों के लिए सुलभता से ऋण देने की बात कही। इस मौके पर अनीश पांडे मंटन, पप्पू पांडे, बालम पासवान,पप्पू सिंह,टन टन पाण्डेय, अंकित सिंह,सुर्दशन यादव, उपेंद्र सिंह मुकेश सिंह के अलावा तमाम लोगों ने शिविर मे भाग लिया।
Comments