मध्य प्रदेश रीवा जिला का मामला उमा शंकर पांडे नामक व्यक्ति गायब पनवार थाना पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
उमाशंकर पांडे पुत्र श्री नाथ पांडे थाना पनवार के अंतर्गत पथरी गांव का रहने वाला 22 12 2020 को सुबह खेत में पानी लगाने गया था अकेले लगभग दोपहर उसके दोस्त का फोन आया जिसका नाम पिंकू तिवारी पुत्र
भगत तिवारी थाना पलवार के अंतर्गत ग्राम सभा बरोच का रहने वाला उमा शंकर पांडे के मोबाइल पर फोन किया कहीं चलना है उमाशंकर पांडेय अपने दोस्त के साथ निकले काफी देर हो जाने पर घरवाले पता लगाने में जुटे कहीं से जानकारी मिली भगत तिवारी के लड़के पिंकू के साथ
कहीं गए हैं उमाशंकर के पिता पिंकू के पिता से जानकारी ली तो शंकरगढ़ के लिए सूचना मिली किसी काम से गए हैं सबसे बड़ी बातें आएगी दूसरे दिन पिंकू तिवारी वापस आया लेकिन उमाशंकर नदारद घर वालों में मचा हड़कंप लोगों ने पिंकू से पिता से पूछी एवं उसका लड़का भी मौजूद मिला दूसरे दिन उन्होंने नकारा मेरे साथ नहीं गए जिसकी सूचना घरवाले ने थाना परिवार को दी पुलिस जांच पड़ताल में जुटी पिंकू तिवारी एवं उनके पिता को पनवार थाना की फोर्स उठा ली पूछताछ करने के बाद दूसरे दिन प्रशासन ने छोड़ा
घर वाले भयभीत तलवार थाने की फोर्स प्रभारी चारों तरफ जांच पड़ताल करती हुई देखिए शासन-प्रशासन कितनी जल्दी उमा शंकर पांडे को तलाश करके घरवालों को सुपुर्द कितनी जल्दी करती है
सबसे बड़ी बात यह है कि किस वजह से बच्चा गायब हुआ मध्य प्रदेश पुलिस सही जानकारी लेने में जुटी देखिए मध्यप्रदेश शासन कितनी जल्दी समस्या का हल करते हैं
Comments