top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

एक रोज़ा अजीमुश्शान जश्ने ईद मिलादुन्नबी सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम ब मोका आलेमियत


केपीपीएन संवाददाता उमर फारूक कुशीनगर


आज शाम 14 मार्च 2022 को

भरवलीया निकाछापर कुशीनगर मे हजरत मौलाना अज़हर के दरवाजे पर दसतारेआलेमियत के हसीन मौके पर जलसे का प्रोग्राम सज़ाया गया मसरुर रज़वी ‌ खड्डा के सरपरस्ती मे हुआ، निजामत मौलान अनीस अहमद ने किया ،महफिल का आगाज हाफिज मोहम्मद शादाब रजा उस्ताद दारुल उलूम अहले सुन्नत अनवारूल उलूम बैलों बाजार ने कुरआन पाक से किया، फिर उस के बाद मौलाना शोएब रजा कुशीनगर ने नात पढे फिर नेपाल का उभरता हुआ शायर हैदर अली ने नात पढकर दिल जीत लिए ، उस के बाद، खतीबे पुर्वांचल हजरत मौलाना नासिर हुसैन निजामी कि एक बेहतरीन तकरीर इस्लाहे मोआशरा पर हुई जिसे सुनकर लोगों के आखो मे आसु छलक पडा बाद में फिर ،शोएब की नात खानी हुई फिर ،खतीबे दौरा हजरत मौलाना आसमोहमद कि तकरीर हुई जिसे सुनकर महफिल मे सन्नाटा तारी हो गया और आखे खैफे खुदा से भीग गये और आखिर तक लोग बैठे रहे स्टेज पर، व दिगर ओल्मा कि शिरकत रही अखीर मे दुआ मौलानाआसमोहमद साहब ने किया

1 view0 comments

Comments


bottom of page