सत्ता में चूर बीजेपी नेता सुनील मिश्रा ने अजीत पाल का जबरन कराया 151 में चालान सत्ता के आगे एक न चली प्रशासन की
वाराणासी थाना रोहनिया के कनेरी गाँव में अजीत पाल पुत्र नन्हे पाल के बैनामा वाला जमीन कनेरी में स्थित है जो कि मूल निवासी मिल्कीचक हैं अपने जमीन की बाउंड्री कनेरी ग्राम सभा में करवा रहे थे लेकिन सत्ता का धौस दिखाते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष लोहता सुनील मिश्रा व सुशील मिश्रा पुत्र राधेश्याम मिश्रा ने मौके पर आकर अजीत पाल पुत्र नन्हे पाल की बाउंड्री तोड़ना चालू कर दिया है हद तो तब हो गई कस्बा चौकी इंचार्ज संजय राय के सामने भाजपा मंडल अध्यक्ष लोहता सुनील मिश्रा ने उनके सामने बाउंड्री को थोड़ा इतना ही नहीं प्रशासन से धक्का-मुक्की भी किए और तो और सत्ता का धौस दिखाते हुए अजीत पाल पुत्र नन्हे पाल का 151 में चालान भी करवा दिया इसे सत्ता का धौस कहें या फिर गुंडागर्दी बाउंड्री भी तोड़ना और सत्ता का धौस दिखाकर अजीत पाल पुत्र नन्हे पाल का चालान भी करवाना और जब कुछ पत्रकार साथी थाने में पता लगाएं कि आखिर मामला क्या है तब थाना अध्यक्ष ने बताया है कि अजीत पाल पुत्र नन्हे पाल 2 फीट बाउंड्री उनका बढ़ा है लेकिन अजीत पाल पुत्र नन्हे पाल से पूछने पर पता चला कि ये सब कुछ झूठ बोला जा रहा है मेरा जमीन 19 डिसमिल है उसी की बाउंड्री करा रहे थे लेकिन उसके बावजूद सिर्फ मेरा ही थानाध्यक्ष ने 151 में चालान क्यों किया आखिरकार सत्ता के धौस के आगे थाना अध्यक्ष की एक न चली उनसे जबरन एक पक्ष अजित पाल को 151 चालान करवा ही दिया मौन बैठकर देखती रही प्रशासन
Comments