केपीपीएन संवाददाता उमर फारूक कुशीनगर
कुशीनगर। खड्डा की उप जिलाधिकारी उपमा पाण्डेय ने बुधवार को हनुमानगंज थाने का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क सहित अभिलेखों का निरीक्षण किया।
उपजिलाधिकारी श्रीमती उपमा पाण्डेय बुधवार को हनुमानगंज थाने का निरीक्षण करते हुए थाना में बने भवन और समस्त रजिस्टर एवं शस्त्र लाइसेंस, महिला हेल्प डेस्क, एनसीआर रजिस्टर, विवेचना रजिस्टर आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने थाना परिसर के साफ- सफाई को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान थानाध्यक्ष सहित पुलिस विभाग के अधिकारी, सिपाही आदि मौजूद रहे।
コメント