संवाददाता जतन सिंह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोनावायरस संकट के बीच में भी देश में फैली हजारों ग्राम पंचायतों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा संबोधित किया और इस योजना की शुरुआत भी की वैसे तो 24 अप्रैल का दिन पंचायती राज दिवस के रूप में मनाया जाता है। लेकिन कोरोनावायरस के संकट को देखते हुए पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा ही किसानों को संबोधित किया। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण किसानों की जमीनो की ऑनलाइन देख-रेख मुहैया कराना जमीनों की मैपिंग और उनके सही मालिकों को उनका हक दिलाना जमीनी प्रक्रिया में पारदर्शिता लाना ग्रामीणों के हक में इस योजना के तहत काम किया जाएगा।
जिसमें ग्रामीणों को एक सर्वेक्षण के बाद सरकार द्वारा योजना का लाभ मिल सकेगा | इस योजना के ज़रिये ग्रामीणों को जमीन का रिकॉर्ड उपलब्ध कराया जाएगा ।ताकि वे आसानी से बैंक ऋण प्राप्त कर सकें। उप जिलाधिकारी ने आज ग्राम बम्होरी बेलदारन व ग्राम अस्थौन का स्वामित्व योजना के अंतर्गत ड्रोन सर्वे की शुरुआत की ।मौके पर उपजिलाधिकारी महोदय, तहसीलदार , नायब तहसीलदार चरखारी, नीलमणि( राजस्व निरीक्षक) , लोकेंद्र सिंह लेखपाल मौजूद रहे।
Comentarios