top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

उन्नाव,कपड़े की मार्केट धवन रोड पर सोशल डिस्टेंसिंग मास्क की उड़ाई जा रही है धज्जियां



उन्नाव शहर में सोशल डिस्टेंसिग की खुलेआम उडाई जा रही है धज्जियाँ। जहाँ वैश्विक कोरोना जैसी महामारी उल्टे पाव वापसी कर रही है वही उन्नाव शहर मे बडा चौराहा धवन रोड पे बेखौफ लोग बिना मास्क बिना सोशल डिस्टेंसिंग के घूम रहे हैं।


अगर यही आलम रहा तो उन्नाव शहर में सैकड़ों की तादात में कोरोना पॉजिटिव मरीज देखने को जल्द मिलेंगे वही हाल ही मे उन्नाव शहर मे एक कोरोना पॉजिटिव मिलने से कचहरी को बन्द


कर दिया गया और एहतियात बरतने के लिए ऐलान किया गया मगर जनता के ऊपर कोई फर्क नही पड़ रहा हैं ।

0 views0 comments

Recent Posts

See All

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव समारोह में विधि विभाग का नुक्कड़ नाटक अव्वल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

अरे साहब क्लिनिकों का राजिस्टेशन है कहां, मौत के सौदागर है यहां

कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...

कुसुमखोर में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध लैब संचालकों से ग्रामीण परेशान

सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...

Comentarios


bottom of page