उन्नाव शहर में सोशल डिस्टेंसिग की खुलेआम उडाई जा रही है धज्जियाँ। जहाँ वैश्विक कोरोना जैसी महामारी उल्टे पाव वापसी कर रही है वही उन्नाव शहर मे बडा चौराहा धवन रोड पे बेखौफ लोग बिना मास्क बिना सोशल डिस्टेंसिंग के घूम रहे हैं।
अगर यही आलम रहा तो उन्नाव शहर में सैकड़ों की तादात में कोरोना पॉजिटिव मरीज देखने को जल्द मिलेंगे वही हाल ही मे उन्नाव शहर मे एक कोरोना पॉजिटिव मिलने से कचहरी को बन्द
कर दिया गया और एहतियात बरतने के लिए ऐलान किया गया मगर जनता के ऊपर कोई फर्क नही पड़ रहा हैं ।
Comentarios