केपीपीएन संवाददाता
हापुड़ जनपद के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव लुहारी का है जहां बीती रात चोरों ने एक बड़ी चोरी को अंजाम दिया लाखों रुपए की नगदी व सोने चांदी के आभूषण चोर चुरा कर ले गए सूचना पर पहुंची पुलिस और जांच में जुटी। वहीं परिजनों का कहना है की बीती रात 2 से 3 बजे के बीच ताला तोड़कर सीढ़ियों के रास्ते चोर आए और घर के अंदर सेफ अलमारी का ताला तोड़कर 1 लाख 22 हजार रुपए की नगदी और सोने चांदी के आभूषण ले गए चोर। घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ मिला। वहीं परिजनों का कहना है कि गांव के अंदर इतनी बड़ी चोरी पहली बार हुई है इससे पहले इतनी बड़ी चोरी आज तक हमारे गांव के अंदर नहीं हुई। अगर बात करते हैं जनपद हापुड़ की तो जनपद हापुड़ के अंदर अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है आए दिन लूट चोरी जैसी घटनाएं हो रही हैं जो रुकने का नाम नहीं ले रही हैं कहीं ना कहीं तक पुलिस चोर लुटेरे और बदमाशों को रोकने में नाकाम दिखाई दे रही है। अब देखने वाली बात यह है क्या चोर लुटेरे बदमाशों के हौसले इसी तरीके से बुलंद रहेंगे या पुलिस अपराधियों पर लगाम लगा पाएगी।
Comentarios