लालापुर / प्रयागराज :--सोमवार को इलाहाबाद सांसद प्रोफेसर रीता बहुगुणा ने आज अपने पति पूर्व चन्द्र जोशी के साथ तेज बहादुर सप्रू अस्पताल, प्रयागराज में जाकर कोविड १९ का टीकाकरण कराया। इस अवसर पर सांसद जोशी ने कहा कि हमें गर्व है कि हमारे देश केयशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अथक प्रयास से भारत में कोविड के टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो चुकी है साथ ही साथ भारत अन्य देशों को कोविड की वैक्सीन भेज रहा है। सांसद जोशी ने कहा भारत के प्रत्येक नागरिक को टीकाकरण करने की सरकार की योजना है और हमें इस टीके से घबराना नहीं है बल्कि हमें सरकार का सहयोग करते हुए इस टीकाकरण अभियान में बढ़ चढ़ कर भाग लेना है। सांसद जोशी ने कहा इस टीके से कोई खतरा नहीं है और उसको लगवाने से हम कोविड वायरस से लड़ सकते हैं। सांसद जोशी ने कहा कि आज हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने भी अपना टीकाकरण कराया है और टीका लगवाने के बाद मुझे कोई तकलीफ़ नहीं हुई है। सांसद जोशी ने भारत के प्रत्येक नागरिक और इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र के सभी जाति धर्म के नागरिकों से अपील किया है कि सभी लोग टीकाकरण अभियान में अपनी अहम भूमिका निभाने में सरकार का सहयोग करें। सांसद प्रो० जोशी ने कहा कि कोविड वैक्सीन लगवाना है और कोरोना को हराना है। सांसद प्रोफेसर जोशी के साथ संत प्रसाद पांडेय, मनु कक्कड़, विजय पुरस्वानी उपस्थित रहे। उक्त जानकारी सांसद प्रोफेसर जोशी के मीडिया प्रभारी अभिषेक शुक्ला ने दी
top of page
Search
Recent Posts
See Allख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...
470
कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...
50
सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...
30
bottom of page
Comments