केपीपीएन संवाददाता विकास मिश्रा
सीतापुर में किसान सभा का आयोजन किया गया जिसमें इफको के मुख्य क्षेत्र प्रबंधक डॉ विनय मोहन सर, उप क्षेत्र प्रबंधक शिव चंद्र शुक्ला , प्रगतिशील किसान नंदू पांडेय, कृषि विज्ञान केंद्र अम्बर पुर से डॉ विनोद कुमार सिंह, हिंदुस्तान किसान मंच से संदीप मिश्रा (जिलामहासचिव), रोहित सिंह ( जिला अध्यक्ष), विमल तिवारी, एक्सिस बैंक शाखा प्रबंधक संतोष, कृषि रक्षा विभाग से अमित, इफको एम सी से अमित थापर उपस्थित रहे। समस्त अधिकारियों एवं डॉक्टर ने किसानों को कम लागत में अधिक उत्पादन की जानकारी दी। उसी क्रम में उप क्षेत्र प्रबंधक जी ने किसानों को जल विलेय उर्वरकों के प्रयोग पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इनके प्रयोग से लागत कम आयेगी और बचत ज्यादा होगी। एवं पराली जलाने जैसी समस्या का निदान एवं मृदा सूक्ष्म जीवाणु बढ़ाने हेतु बायो डिकंपोसर एवं बायो फर्टिलाइजर का वितरण निशुल्क करके अवगत कराया।
तत्पश्चात आदरणीय मुख्य प्रबंधक जी ने किसानों को अवगत कराया कि मृदा जांच प्रयोगशाला अप्रैल में आप सभी को निशुल्क मिल जाएगी। और आप सभी लोग खाद का संतुलित प्रयोग विधि अपनाए ।
उपरोक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में आदरणीय डॉ विनय मोहन सर, संदीप मिश्रा जी, रोहित सिंह जी का बहुत बहुत आभार
आप सभी के इस निरंतर ,निशुल्क किसानों की सेवा करना बहुत ही सराहनीय है। आप सभी अधिकारियों एवं किसान मंच के पदाधिकारियों को समस्त ग्राम वासियों की तरफ से बहुत बहुत धन्यवाद।
Comments