केपीपीएन संवाददाता
लहरपुर सीतापुर। इंडियन ऑयल ग्राहक दिवस पर इंडियन गैस सर्विस लहरपुर में 2 दर्जन जरूरतमंदो को कम्बल वितरित कर धूमधाम से मनाया गया। स्थानीय इंडियन गैस एजेंसी के वितरक मनोज मेहरोत्रा द्वारा इंडियन ऑयल के ग्राहक दिवस पर कार्यालय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। निकट के जीवन सुधा अस्पताल में डॉक्टरों शौरभ मेहरोत्रा व डॉ अंजू मेहरोत्रा को पुष्पगुच्छ देकर सम्मनित किया डॉ अंजू मेहरोत्रा द्वारा महिलाओं के स्वास्थ्य की भी जांच की गई। वही कस्बे के जरूरत मदों को कम्बल आदि वस्त्र वितरित किया। इस मौके पर आशीष गौड़ के द्वारा सेफ्टी क्लीनिक कर लोगो गैस इस्तेमाल करने के बारे में उपाय भी बताए गए। इस अवसर प्रमुख रूप से भाजपा नगर अध्यक्ष रमेश बाजपेई, फरीद अहमद,विनय प्रकाश टंडन,अरविंद वर्मा , रवि शाक्य, सतीश रस्तोगी,अजय पुष्कर,राजन शुक्ला, मोहम्मद रफी, संदीप कुमार, बिक्कू कपूर, सोना, दीपक शुक्ला,गोलू, रामू।
Comments