top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

इंग्लैंड के मैदानों पर दर्शकों की हुई वापसी


कोविड़ 19 के कहर के बीच इंग्लैंड खेलों की सफल वापसी करने वाला सबसे पहला देश बना हैं। फिलहाल पूरा यूरोप कोविड 19 की दूसरी लहर से जूझ रहा लेकिन इंग्लैंड ने खेलों में पूरी तरह से वापसी में एक और कदम बढ़ाने का फैसला कर लिया है। इंग्लैंड के मैदानों पर जल्द ही सीमित संख्या में दर्शकों को आप मैच का आनंद लेते हुए दिखाई देंगे।इंग्लैंड में अभी चार सप्ताह का लॉकडाउन जारी है और इसकी समाप्ति 2 दिसम्बर को हो रही है। परंतु इसके बाद इंग्लैंड में आउटडोर स्पोर्ट्स इवेंट्स के लिए अधिकतम 4000 दर्शकों को स्टेडियमों में प्रवेश की अनुमति मिल सकती है। सोमवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन ने कोविड-19 की रोकथाम के लिए नए कदम उठाते हुए लॉकडाउन की घोषणा की थी।बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार कम रिस्क वाले इलाकों में अधिकतम 4000 दर्शकों को स्टेडियमों में प्रवेश की अनुमति होगी, जबकि दूसरे दर्जे के खतरे वाले इलाकों में दो हजार लोग ही स्टेडियमों में जा सकेंगे।जहां सबसे अधिक खतरा है वहां खेल बिना दर्शकों के ही होंगे इस बात की पुष्टि भी हुई है। इंग्लैंड में इलीट स्पोर्ट्स इवेंट्स की शुरुआत हो चुकी है लेकिन स्टेडियमों में दर्शकों का प्रवेश वर्जित है।

जून में ही हो गई थी खेल की वापसी

कोविड 19 के कहर के बीच इंग्लैंड ने सबसे पहले बायो बबल ईजाद कर खेलों की वापसी में अहम भूमिका निभाई है।जून में इंग्लैंड में मैदान पर बिना दर्शकों के ही फुटबॉल मैचों का आयोजन होना शुरू हो गया था। इसके अलावा क्रिकेट और बाकी खेलों से जुड़े हुए खिलाड़ियों को भी जून में मैदान पर जाकर ट्रेनिंग करने की अनुमति मिल गई थी।जुलाई की शुरुआत में ही इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई थी। इंग्लैंड जुलाई, अगस्त, सितंबर में वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्रिकेट सीरीज का सफल आयोजन कर चुका है।

28 views0 comments

Comments


bottom of page