सरकार गठन होते ही मिलना प्रारम्भ हो जायेगा लाभार्थियों को पीएम आवास का लाभ : रामचंद्र यादव
आवास विहीन पात्र ग्रामीण पीएम आवास पात्रता सूची में सम्मिलित करा लें अपना नाम
किसी प्रकार की असुविधा होने पर विधायक कार्यालय पर दें अपना प्रार्थनापत्र
मुनीर अहमद अंसारी
वाजिदपुर , अयोध्या ।
आवास विहीन पात्र ग्रामीण ग्राम सभा की बैठकों में जाकर अपना नाम प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) पात्रता सूची में सम्मिलित करा लें क्योंकि सरकार का गठन होते ही प्रधानमंत्री आवास का लाभ लाभार्थियों को मिलना प्रारम्भ हो जायेगा । यह बातें मंगलवार देर शाम को विधानसभा क्षेत्र के ग्राम इचौलिया पालपुर व दिवाली में जनसम्पर्क व होली मिलन के दौरान ग्रामीणों से विधायक रामचंद्र यादव ने कही ।
विधायक ने कहा कि पात्रों को ग्राम सभा की बैठक में अपना नाम सूचीबद्ध कराने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर पात्र ग्रामीण रुदौली डाक बंगला स्थित मेरे कार्यालय पर आकर आवास हेतु अपना प्रार्थनापत्र दें दें ताकि समय पर समुचित पैरवी कर उन्हें पीएम आवास योजना का लाभ दिलाया जा सके । इस अवसर पर ग्राम प्रधान जंग बहादुर यादव, प्रधान प्रतिनिधि बहोरिकपुर बब्लू सिंह , ग्राम प्रधान देवइत अभयराज यादव ग्राम प्रधान पालपुर धन्नालाल प्रधान अमरेश कुमार वर्मा क्षेत्र पंचायत सदस्य राजकुमार, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राम भवन रावत, राम सिंह, पूर्व प्रधान राम प्रेस यादव, चेतराम गुप्ता, पूर्व प्रधान भवानीभीख रावत, मलखान साहू, राजेश यादव, कोटेदार चन्द्रिका रावत , सोनू यादव, मनोज कुमार वर्मा आशीष
गुप्ता हीरालाल रावत जवाहर लाल वर्मा रामचंद्र वर्मा अशोक कुमार वर्मा राजकुमार वर्मा डॉक्टर राजेश कुमार ननकू मोहम्मद शाकिर राजेश कुमार मिश्रा
रामकिशोर बाबा सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे ।
Comments