top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

आरोपों को कानूनंगो से बिना जाँच कराए लगाई रिपोर्ट


संवादाता नवीन शर्मा


जिलाधिकारी को दी गलत जानकारी


जबकि तहसील सदर के गांव दौलतगढ़ की पोखर की जमीन पर भू माफियाओं का निर्माण चल रहा है जिस पर आवेदक ने जिलाधिकारी महोदय को प्रार्थना पत्र दिया था जिसमें लेखपाल पन्नालाल पर भू माफियाओं के साथ मिलकर भू माफियाओं का मकान निर्माण में सहयोग करना बताया था की ग्राम दौलतगढ़ प्रधान इशाक मोहम्मद का मकान निर्माण पोखर पर चल रहा है एवं प्रधान अपने पूरे परिवार का मकान भी पोखर की जमीन पर बनवा चुके हैं क्योंकि प्रधान एवं उनके परिवार वालों पर जमीन खरीद का कोई भी कागज नहीं है बता दे ग्राम दौलतगढ़ की जमीन का पुराना नक्शा 7 बीगा की है जबकि लेखपाल ने नक्शा में फेरबदल करके पोखर की जमीन को मात्र 2 बीघा के करीब बताया है जबकि पोखर मात्र कुछ जमीन पर ही है फिलहाल बिना जांच किए बिना अधिकारी आए कानूनगो पर बिना जाँच किए

जांच आख्या लगानेक पर कानूनी कार्रवाई करने के आदेश जारी करे आवेदक अख्तर पुत्र नबाब जिलाधिकारी स्तर तहसीलदार एवं एसडीएम स्तर की जांच पोखर की जमीन की कराने की मांग कर रहे हैं वही गुमराह करने वाले लेखपाल एवं कानूनगो पर कानूनी कार्रवाई करने की भी मांग कर रहे हैं ताकि ग्राम दौलतगढ़ की 7 बीघा की पोखर भू माफियाओं से कबजा मुक्त हो सके

2 views0 comments

Comentarios


bottom of page