top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

आबकारी विभाग व पुलिस चला रही संयुक्त अभियान, 220 लीटर कच्ची शराब के साथ छह गिरफ्तार


आबकारी विभाग व पुलिस चला रही संयुक्त अभियान, 220 लीटर कच्ची शराब के साथ छह गिरफ्तार।


हरदोई/पिहानी


जनपद हरदोई में चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 16-03-2022 को जिला आबकारी अधिकारी श्री रविशंकर के नेतृत्व में आबकारी एवं पुलिस द्वारा थाना पिहानी के ग्राम मंसूर नगर, समथरी एवं कंस नगर मे आबकारी एवं पिहानी पुलिस की संयुक्त टीम के साथ दबिश की कार्रवाई की गई। दबिश दौरान तलाशी मे लगभग 220 लीटर कच्ची शराब एवं लगभग 1200 किलोग्राम लहन व 4 भट्टी सहित शराब बनाने के अन्य उपकरण बरामद किए गए। शराब एवं उपकरणों को कब्जे में लेते हुए लहन को मौके पर ही नष्ट करा दिया गया। 6 अभियुक्तों को जेल भेजते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 8 अभियोग पंजीकृत किये गये।दबिश के दौरान आबकारी निरीक्षक शाहाबाद नेहा सिंह मय आबकारी स्टाफ एवं थाना पिहानी से थानाध्यक्ष पिहानी दिलेश कुमार सिंह मय टीम उपस्थित रहे।

0 views0 comments

Comments


bottom of page