कोर्ट के अमीन की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या
अंबेडकरनगर जनपद न्यायालय में अमीन पद पर कार्यरत आशीष शुक्ल की गला रेतकर हत्या कर दी गई। शनिवार की सुबह पालीथीन में लिपटा हुआ शव मालीपुर थाना क्षेत्र के नेमपुर घाट पर मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक लखीमपुरखीरी जिले का निवासी था।
जनपद न्यायालय के अमीन आशीष शुक्ल 45 साल की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। नीली पालीथीन में शव लपेटकर मालीपुर थाना क्षेत्र के नेमपुर घाट के पास फेंका गया था। बताया जाता है कि हत्यारे शातिर किस्म के थे। सुनियोजित ढंग से हत्या करके शव को नेमपुर घाट के नदी में ठिकाने लगा दिया गया। गले में और शरीर कई हिस्सों में जगह गहरा जख्म था। सुबह सोशल मीडिया पर पालीथीन में लिपटे शव की फोटो वायरल होने पर मृतक की पहचान आशीष शुक्ल के रूप में हुई। पुलिस ने शव को अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।लखीमपुरखीरी जिले में उसके गांव परिजनों को सूचना दे दी गई है। अभी तक हत्या के कारणों का कुछ भी पता नहीं चल सका है।
पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसपी ने पुलिस को अतिशीघ्र हत्या की घटना का खुलासा करने का निर्देश दिया है। एसपी ने बताया कि हत्या के कारणों की हर बिन्दु पर छानबीन की जा रही है।
Comentarios