केपीपीएन संवाददाता शबनम
गोला गोकर्णनाथ खीरी। शनिवार को नगर पालिका सभागार में पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल की अध्यक्षता में मेला चैती 2022 की अनौपचारिक बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें पालिका के सभी सम्मानित सदस्यगण उपस्थित रहे।
नगर पालिका परिषद के सभागार में हुई मेला चैती 2022 की बैठक में पालिकाध्यक्ष ने कहा कि गत दो वर्षों से कोविड-19 संक्रमण के कारण मेला नहीं हो पाया। इस बार मेला चैती होने जा रहा है जिसको सुचारु रूप से सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी हम सभी की है। बैठक का संचालन नगर पालिका के प्रधान लिपिक राजेश बाजपेयी ने करते हुए मेला कराने का प्रस्ताव रखा जिसपर सभी सदस्यों नेे अपनी सहमति जताई।
बैठक में सर्व सम्मति से मेला चैती 2022 का आयोजन पूर्ण मनोयोग से कराने के साथ मेला का उद्घाटन/शुभारम्भ दिनांक 08.04.2022 तथा समापन 25.04.2022 को कराने का निर्णय लिया गया। दिनांक 28.03.2022 तक मेला मैदान खाली कराकर दरेशी/डिमार्केशन पूर्ण कर लिया जाये। मेला मंच पर प्रत्येक दिन मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, विशेष रूप में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन व कुल हिन्द मुशायरा का बेहतर आयोजन किया जाएगा। मेले की साजसज्जा पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।
बैठक के उपरान्त सभी सदस्यों ने मेला मैदान जाकर दुकानदारों को दिनांक 27.03.2022 तक प्रत्येक दशा में मेला मैदान खाली करने हेतु निर्देशित किया गया। अधिशासी अधिकारी प्रदीप नारायण दीक्षित ने पालिका सदस्यों, अधिकारी, कर्मचारियों के साथ मैला मैदान का स्थलीय निरीक्षण कर मेला मैदान के दुकानदारों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए।इस अवसर पर पालिका सदस्य नानकचंद वर्मा, अंकुश माहेश्वरी, सचिन गुप्ता, राजेश प्रजापति, अन्नू शुक्ला, रेनू भारती, राजेश गुप्ता, पियूष कुमार, संजय वर्मा, जमाल अहमद राईन, सौरभ तिवारी, अचल अवस्थी, वीरेंद्र कुमार, रामकिशोर वाल्मीकि, मनोज कुमार सक्सेना, कृष्ण कुमार, सुशील कुमार, आशीष अवस्थी, राजेश वर्मा, सुरेश जायसवाल, गुड़िया, पंकज गुप्ता, ममता देवी, काशी विश्वनाथ तिवारी, आनन्द सोनी कफील अहमद आदि मौजूद रहे
Commentaires